Ads Top

पांगी घाटी के 14 स्थानों पर स्थापित किए जाएंगे जीओ टावर, चार स्थानों पर 2जी सेवाएं बहाल

पांगी: जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र पांगी में जिओ टेलीकॉम कंपनी द्वारा घाटी के 14 स्थानों पर अपने टावर स्थापित किए जा रहे हैं। जिनमें किलाड़, करयूनी कोठी, घिसल व चसक के टावरों को इंस्टॉल कर दिया गया है। हालांकि टेलीकॉम द्वारा इन चार स्थानों पर 2जी सेवाएं बहाल की गई है। जब तक घाटी में जिओ टेलीकॉम द्वारा फाइबर नहीं पहुंचाई जाएगी तब तक 4जी सेवाएं बहाल नहीं हो पाएगी। इसके बारे जानकारी देते हुए जिओ टेलीकॉम कंपनी के एकुजेशन अधिकारी महेंद्र सिंह जरियाल ने बताया की पांगी घाटी को इस वर्ष 4जी से जोड़ दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि साच-पास दर्रे से फाइबर बिछाने का कार्य युद्ध स्तर पर चला गया है।

उन्होंने बताया कि अब मात्र 4 किलोमीटर का डिस्टेंस पांगी घाटी तक फाइबर पहुंचाने का कार्य अधूरा रहा है। अक्टूबर के पहले सप्ताह तक पांगी घाटी में 4जी सेवाएं बहाल कर दी जाएगी। पांगी घाटी के धरवास, प्रेग्रां, पुंटो, किलाड़, करयूनी कोठी, गुवाड़ी, मिंधल, थांदल, घिसल, उदीन, हिलुटवान, चसक, चसक भटौरी व शौर में जिओ के टावर स्थापित किए जा रहे हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पांगी घाटी में इंटरनेट कनेक्टिविटी ना होने के कारण क्षेत्र कई मूलभूत सुविधाओं से अछूता है।




पांगी घाटी के लोगों को अभी भी आधार कार्ड व अन्य आॅनलाइन कार्य करवाने के लिए बाहरी जिलों का रुख करना पड़ता है। जिससे क्षेत्र के लोगों का काफी नुकसान होता है। इतना ही नहीं पांगी घाटी में इंटरनेट कनेक्टिविटी ना होने के कारण वहां का कार्य आॅनलाइन नहीं हो पाया है। जिससे क्षेत्र के लोगों को काफी दिक्कतें पेश आती है। अब पांगी घाटी के 14 स्थानों पर जिओ का टावर इंस्टॉल होने के बाद पांगी घाटी इंटरनेट कनेक्टिविटी से जुड़ रही है।

The post पांगी घाटी के 14 स्थानों पर स्थापित किए जाएंगे जीओ टावर, चार स्थानों पर 2जी सेवाएं बहाल appeared first on Patrika News Himachal.



from WordPress https://ift.tt/3BFmoVK
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.