मंडीः बेरोजगार युवाओं को रोजगार पाने का सुनहर अवसर, 20 हजार मिलेगी सैलरी
मंडी। बेरोजगारी से जूझ रहे युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। सरकाघाट क्षेत्र के तहत आने वाली आईटीआई बतैल में सुजुकी मोटर गुजरात के द्वारा 17 सितंबर को साक्षात्कार आयोजित किए जा रहे हैं। इस बात की जानकारी आईटीआई के प्रधानाचार्य तारा चंद धीमान ने दी है।
उन्होंने बताया कि साक्षात्कार लिखित और मौखिक आधार पर होंगे। उन्होंने कहा कि कंपनी के द्वारा चयनित युवाओं को बहुत ही आकर्शक वेतन दिया जाएगा। इस साक्षात्कार में भाग लेने के लिए युवाओं को दसवीं 50 प्रतिशत और आईटीआई 60 प्रतिशत अंकों के साथ पास होना आवश्यक है। साक्षात्कार में केवल पुरूश ही भाग ले सकते हैं। अभ्यार्थी 2015 से 2020 के मध्य फीटर, मैकेनिक डीजल, मैकेनिक मोटर व्हीकल , टर्नर, मशीनिस्ट, वैल्डर, इलेट्रिशियन, ट्रैक्टर मैकेनिक, पेंटर में आईटीआई उतीर्ण होने चाहिए।
चयनित युवाओं को 20100 रुपए वेतन के साथ ही ईपीएफ, कैंटीन, जूते, वर्दी और होस्टल की सुविधा प्रदान की जाएगी। समूह अनुदेशक प्रवीण कुमार ने युवाओं से अपील की है कि वह सभी जरूरी प्रमाण पत्रों की दो दो प्रतियां और पास्पोट साइज के तीन फोटो साथ लेकर आएं।
The post मंडीः बेरोजगार युवाओं को रोजगार पाने का सुनहर अवसर, 20 हजार मिलेगी सैलरी appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/2YtfzbD
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: