देश में कोरोना का कहर जारी, पिछले 24 घंटों में 42,618 नए मामले आए सामने, 330 लोगों की मौत
नई दिल्ली: देश में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 42,618 नए मामले आए, 36,385 रिकवरी हुईं और 330 लोगों की कोरोना से मौत हुई भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 17,04,970 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 52,82,40,038 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं: ICMR
भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 17,04,970 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 52,82,40,038 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं: भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) #COVID19 pic.twitter.com/J1Sk6jQjpq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 4, 2021
अफगानिस्तान के पंजशीर घाटी पर भी तालिबान का कब्जा, आज होगा देश में सरकार का एलान
अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद आज देश में तालिबान की सरकार का आधिकारिक ऐलान होगा। न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स ने तालिबान के सूत्रों के हवाले से बताया कि पंजशीर घाटी पर भी तालिबान का कब्जो हो चुका है। ये वो इलाका था जो अब तक तालिबान के नियंत्रण से बाहर था।
The post देश में कोरोना का कहर जारी, पिछले 24 घंटों में 42,618 नए मामले आए सामने, 330 लोगों की मौत appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/3n0zqJ8
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: