Ads Top

हिमाचल: कुल्लू के एनएच 305 पर जलोड़ी के समीप पलटा ट्रक, वहानों की लगी लंबी कतारें

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू में भारी बारिश के कारण सड़कें धंसना शुरू हो गई है। आज सुबह जिला कुल्लू के एनएच 305 पर जलोड़ी के समीप एक ट्रक बीच सड़क पर पलट गया है। जिससे वाहनों की अवाजाही के लिए ठप हो गया है। मार्ग ठप होने के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई है। इस बारिश के बीच ट्रक को हटाने में काफी मशक्‍कत करनी पड़ी। यह मार्ग कुल्‍लू से जिला शिमला के रामपुर उपमंडल को जोड़ता है।

हालांकि इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही इतनी अधिक नहीं रहती। लेकिन फ‍िर से दर्जनों वाहन चालक इस दौरान मार्ग पर फंस गए। यह मार्ग काफी संकरा व पहाड़‍ों की ढलानों में बना है। इस कारण यहां अकसर जरा सी चूक होने पर बड़ा हादसा होने का डर रहता है। अब लंबे इंतजार के बाद सैंज से लुहरी-आनी-जलोड़ी होकर औट को जोडऩे वाले इस 97 किलोमीटर लंबे नेशनल हाईवे 305 के भू-अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।

The post हिमाचल: कुल्लू के एनएच 305 पर जलोड़ी के समीप पलटा ट्रक, वहानों की लगी लंबी कतारें appeared first on Patrika News Himachal.



from WordPress https://ift.tt/38XQPtN
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.