4जी सुविधाओं से जुड़ा लेकिन सड़क सुविधा से नहीं जुड़ पाया पांगी का घिसल गांव
पांगी: जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र पांगी के दायरे में आने वाली ग्राम पंचायत साच के घिसल गांव के लिए सड़क का कार्य कछुए की भांति चलने के कारण क्षेत्र के लोगों को आज भी सड़क सुविधा से नहीं जुड पाए है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि घिसल गांव के लिए वाया कुठल होकर सड़क का कार्य पिछले 6-7 सालों से चल रहा है। मात्र 10 किलोमीटर सड़क बनाने के लिए विभाग व ठेकेदार द्वारा 7 साल लगवा दिया है लेकिन उसके बावजूद भी गांव तक सड़क नहीं पहुंच पाई है। जिससे लोगों में काफी रोष हैं, जहां लोक निर्माण विभाग सड़कों के किनारे स्लोगन लिखता है कि सड़क हमारी भाग्य की रेखाएं हैं लेकिन आजादी के 73 साल बाद भी पांगी घाटी के अधिकतम गांव सड़क सुविधा से नहीं जुड़ पाए हैं।
जिनमें कुलाल, पुंटो, फिंडपार, घिसल, धनाला व उदीन समेत कई छोटे गांव सड़क सुविधा से अछूते हैं। वही विभाग की माने तो घिसल गांव के लिए सड़क का कार्य 6 सालों से चल रहा है। लेकिन किसी कारणवश इन दिनों कार्य प्रभावित हुआ है और विभाग की ओर से संबंधित ठेकेदार को पेनल्टी भी लगाई गई है। सड़क के कार्य को जल्द शुरू करने के आदेश जारी किए हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि घिसल गांव को सड़क सुविधा से जोड़ने के लिए वाया कुठल व सेचू मार्ग से भी जोड़ा जा रहा है। जहां पर उपरले घिसल के लिए वाया कुठल से सड़क का कार्य चला हुआ है। वहीं निचल घिसल के लिए सेचू मार्ग होकर सड़क का कार्य चलाया गया है।
लेकिन अभी तक दोनों ओर से गांव सड़क से नहीं जुड़ पाया है। दोनों ओर से सड़क का कार्य अधूरे में लटका हुआ है। क्षेत्र के लोगों में राम सिंह, देवराज, पवन, हितेंद्र, लक्ष्मीनाथ, प्यारेलाल, शांता कुमार वह बंटी ने बताया कि गांव के लिए सड़क सुविधा ना होने के कारण उन्हें काफी दिक्कतें पेश आ रही है उन्होंने बताया कि उन्हें मुख्य सड़क तक पहुंचने के लिए करीब 10 से 11 किलोमीटर का पैदल सफर तय करना पड़ता है। उन्होंने लोक निर्माण विभाग से मांग की है कि घिसल गांव को जल्द से जल्द सड़क सुविधा से जोड़ दिया जाए ताकि क्षेत्र के लोगों को दिक्कत पेश न आए। उधर विभाग के सहायक अभियंता साच प्रमोद कुमार ने बताया कि विभाग की ओर से संबंधित ठेकेदार को पेनल्टी लगाई गई है साथ ही ठेकेदार को नोटिस जारी किया गया है। सड़क का कार्य जल्द से जल्द शुरू करने के आदेश भी दिए गए हैं।
The post 4जी सुविधाओं से जुड़ा लेकिन सड़क सुविधा से नहीं जुड़ पाया पांगी का घिसल गांव appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/3E8Sr2g
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: