हिमाचल: सड़क हादसे में बेसुध हुए 47 वर्षीय व्यक्ति ने तोड़ा दम
कांगड़ा: हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के दायरे में आने वाले ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत अमर सिंह (47) सपुत्र रसीला राम निवासी चोड़न गत दिनों पहले एक सड़क हादसे में मौके पर बेसुध हो गया था। इसके बाद उसे इलाज हेतु परिजन एक निजी अस्पताल जालंधर में ले गए थे, सूचना के मुताबिक देर रात हादसे में घायल अमर सिंह की मृत्यु हो गई थी।
इसके बाद उसके परिजन उसे पोस्टमार्टम हेतु शनिवार को सिविल अस्पताल देहरा ले गए थे, जहां से शव को लेकर अब आरपीजीएमसी टांडा रैफर कर दिया है। वहीं उपरोक्त मामले में मृतक का शनिवार को आरपीजीएमसी टाण्डा में पोस्टमार्टम कराया गया व पुलिस द्वारा कार्रवाई अमल में लाई गई है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी चन्द्र पाल ने बताया कि उक्त युवक का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है।
The post हिमाचल: सड़क हादसे में बेसुध हुए 47 वर्षीय व्यक्ति ने तोड़ा दम appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/3A8NPXI
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: