तालिबान ने टाला 9/11 हमले की बरसी पर सरकार के जश्न का कार्यक्रम, रूस ने शामिल होने से किया था इनकार
अमेरिका पर आतंकी संगठन अलकायदा के हमले (9/11) की आज 20वीं बरसी है। ऐसी खबर थी तालिबान आज ही अपनी सरकार बनाने के जश्न का कार्यक्रम रखेगा, लेकिन अब मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि तालिबान ने इसे टाल दिया है। इससे पहले रूस ने कहा था कि अगर तालिबान ने 9/11 की बरसी पर कार्यक्रम रखा तो वह शामिल नहीं होगा।
जम्मू-कश्मीर: कुपवाड़ा के माछिल गांव के लोगों को सेना की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का लाभ मिल रहा
जम्मू-कश्मीर: कुपवाड़ा के माछिल गांव के लोगों को भारतीय सेना की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का लाभ मिल रहा है।
PHC माछिल के चिकित्सा अधिकारी ने बताया डॉ शोकेट अहमद, “भारतीय सेना ने हमको एक्स रे प्लांट दिया है। वे नया अस्पताल बना रही है जिससे हमें काफ़ी मदद मिल सकती है।” pic.twitter.com/CAElg2zNLf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 11, 2021
मोदी सरकार कोरोना नियम लागू कराने को कहती है, बीजेपी नेता सवाल खड़े करते हैं: एनसीपी नेता नवाब मलिक
एनसीपी नेता नवाब मलिक, “केंद्र ने राज्य सरकार को सूचित किया है कि त्योहारों में भीड़ न जुटे इसे लेकर कानून व्यवस्था बनाएं या कोई कदम उठाएं। मोदी सरकार एक तरफ राज्य सरकार को लिखित निवेदन भेजती है। राज्य सरकार जब इसे लेकर कदम उठाती है तो बीजेपी के नेता उस पर सवाल उठाते हैं। ये उचित नहीं।”
The post तालिबान ने टाला 9/11 हमले की बरसी पर सरकार के जश्न का कार्यक्रम, रूस ने शामिल होने से किया था इनकार appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/2X7W5ZN
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: