Ads Top

हिमाचल: मंडी जिला में बारिश का कहर, लाखों का हुआ नुकसान, कड़कड़ाती बिजली ने जलाया सामान

उमेश भारद्वाज। मंडी: वीरवार रात हुई मूसलाधार बारिश मंडी जिला में कहर बन कर आई। इसके कारण जिला के उपमंडल सुंदरनगर में अनेक स्थानों पर भूस्खलन होने से मकानों व गौशाला को नुकसान हुआ है। वहीं बिजली गिरने से एक व्यक्ति के घर का करीब 90 हजार का इलेक्ट्रिक का सामान भी जल गया है। चमुखा में फोरलेन निर्माण के लिए कटिंग करने के बाद भी ऊपर की ओर पहाड़ी से भूस्खलन रोकने के लिए डंगा न लगने के कारण वीरवार रात हुई भारी बारिश में मिट्टी बह जाने से प्रकाश चंद पुत्र नानक चंद का मकान क्षतिग्रस्त हो गया है।

मकान में अंदर व आंगन में दरार आ गई है और शौचालय भी टूट गया है। प्रकाश चंद ने बताया उसने जिला प्रशासन से कई बार मांग उठाई थी कि फोरलेन के कारण उसके मकान को कभी भी भारी नुकसान हो सकता है। लेकिन न तो उसके मकान का अधिग्रहण किया गया और न ही उसके घर के नीचे डंगा लगाया गया। जिसके कारण आज उसका लाखों का नुकसान हो गया है। उन्होंने एनएचएआई से उसे मुआवजा दिलाने की मांग की है। खतरवाड गांव में राम पाल पुत्र हेतराम का रिहायशी कच्चा स्लेट पोश मकान का एक हिस्सा भी बारिश के कारण ढह गया है। जिसके कारण परिवार को अब भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वीणा गांव में लाल सिंह पुत्र शेर सिंह की गौशाला भी बारिश के कारण ढह गई है।




वहीं निहरी तहसील के बंदली गांव में पंडार-तत्तापानी सड़क का डंगा ढहने से कामेश्वर सेन पुत्र जैडआर सेन के मकान को भी खतरा हो गया है। सड़क में पानी की निकासी का उचित प्रबंध न होने के कारण भी बारिश होने पर सड़क का सारा पानी उनके मकान पर गिर रहा है। उन्होंने बताया लोनिवि के अधिकारियों ने फोन कर उसके परिवार को घर खाली कर अन्य जगह जाने को कहा है। ऐसे में वह परिवार का कहा लेके जाए समस्या खड़ी हो गई है। उन्होंने मांग की है कि उसे नुकसान का मुआवजा दिलाया जाए और उसके घर को सुरक्षित करने के लिए कारगर कदम उठाए जाए।




पड़सल गांव में भी भूस्खलन होने से लक्ष्मी चंद के मकान को खतरा हो गया है। वहीं बारिश के दौरान डुगराई गांव में वीरवार रात बिजली एक मकान पर गिरने से मोहम्मद रफी पुत्र शरीफ मोहम्मद का गिजर, पंखे, वायरिंग व फ्रिज इत्यादि जलने से करीब 90 हजार का नुकसान हुआ है। इधर, एसडीएम धर्मेश रामोत्रा ने कहा है कि क्षेत्र में बारिश के कारण हुए नुकसान की हल्का पटवारियों से रिपोर्ट तलब की गई है। उन्होंने प्रभावितों को हर संभव मदद की बात कही है।

The post हिमाचल: मंडी जिला में बारिश का कहर, लाखों का हुआ नुकसान, कड़कड़ाती बिजली ने जलाया सामान appeared first on Patrika News Himachal.



from WordPress https://ift.tt/3BYoakP
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.