राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम मोदी ने गणेश चतुर्थी की देशवासियों को दी शुभकामनाएं
नई दिल्ली: आज पूरा देश गणेश चतुर्थी मना रहा है। इस पर्व के मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह ने देशवासियों को बधाई दी है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देशवासियों को गणेश चतुर्थी की बधाई देते हुए ट्वीट किया, गणपति बाप्पा मोरया! गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। मेरी कामना है कि कोविड-19 के विरुद्ध किए जा रहे हमारे प्रयासों को विघ्नहर्ता गणेश सफल बनाएं और सभी को सुख एवं शांति प्रदान करें। आइए, हम सब कोविड-अनुकूल व्यवहार करते हुए यह त्योहार मनाएं।
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके देश वासियों को गणेश चतुर्थी की बधाई दी। पीएम मोदी ने लिखा, आप सभी को गणेश चतुर्थी की मंगलकामनाएं। यह पावन अवसर हर किसी के जीवन में सुख, शांति, सौभाग्य और आरोग्य लेकर आए। गणपति बाप्पा मोरया! गृहमंत्री अमित शाह ने गणेश चतुर्थी की देशवासियों को बधाई देते हुए लिखा, समस्त देशवासियों को श्री गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं।
The post राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम मोदी ने गणेश चतुर्थी की देशवासियों को दी शुभकामनाएं appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/3E3T0u5
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: