Ads Top

पांगी के शूण गांव में तीन दिनों से गुल हुई बिजली, अंधकार में छाए आधा दर्जन गांव

पांगी: जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र पांगी के दायरे में आने वाली शूण पंचायत में पिछले तीन दिनों से बिजली गुल होने के कारण क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानी पेश आ रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि घाटी में पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण क्षेत्र में बिजली की व्यवस्था चरमरा गई है। यही नहीं शूण के अलावा सेचू समेत कई क्षेत्र में बिजली गुल होने के कारण पूरे क्षेत्र में अंधकार छाया हुआ है।

क्षेत्र के लोगों की माने तो शूण पंचायत के आधा दर्जन गांव में पिछले तीन दिनों से बिजली न होने के कारण लोगों को सोलर लाईट व लेप के सहारे रात गुजारनी पड़ रही है। सबसे बड़ी परेशानी स्कूली छात्रों को पेश आ रही है। बिजली न होने के कारण स्कूल बच्चों को पढ़ाई करने में काफी दिक्कतें पेश




आ रही है। शूण पंचायत निवासियों में बीज देवी, मंजीत, अजय, प्रेम लाल, बेली राम, पंटू राम, हीरा लाल, रंजना कुमारी व नील मणि ने बताया कि गांव की करीब 80 घरों में बिजली गुल होने के कारण उन्हें काफी दिक्तते पेश आ रही है। उन्होंने बिजली बोर्ड से मांग की है कि क्षेत्र में बाधित हुई बिजली व्यवस्था को जल्द सुचारू किया जाए। ताकि क्षेत्र के लोगों को परेशानी पेश न आए।

The post पांगी के शूण गांव में तीन दिनों से गुल हुई बिजली, अंधकार में छाए आधा दर्जन गांव appeared first on Patrika News Himachal.



from WordPress https://ift.tt/2YJmjlv
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.