मंडी के कुनैहला में उफनती खड्ड में गिरी वैक्सीन लगाने जा रही नर्स, वीडियो वायरल
मंडी: हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के सरकाघाट में कोरोना की वैक्सीन लगवाने गई एक अशा वर्करर्ज नदी में गिर गई है। आपको बता दें कि जहां एक ओर हिमाचल प्रदेश कोरोना वैक्सीन की पहली डोज को 100 फीसदी पूरा करने वाला पहला राज्य बन गया है, वहीं दूसरी ओर सरकार के आदेशों अनुसार वैक्सीन की दूसरी डोज लगाने का अभियान भी रफ्तार पकड़ रहा है।
अस्पतालों एवं स्वास्थ्य केंद्रों में लोग आसानी से दूसरी डोज लगवाने पहुंच रहे हैं, लेकिन भरी बरसात में, जो आशा वर्करर्ज के साथ, महिला स्वास्थ्य कर्मी घर घर जाकर वैक्सीन लगा रहीं हैं, उन्हें भारी दिक्कत एवं परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है
सरकाघाट स्वास्थ्य उपकेंद्र कुनैहला में कार्यरत हैल्थ वर्कर निर्मला देवी का। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे हैल्थ वर्कर खड्ड को पार करते हुए पांव फिसलने से बुरी तरह गिरती है, बावजूद इसके वह घर-घर जाकर लोगों को वैक्सीन लगाने हेतु पहुंच रही है।
The post मंडी के कुनैहला में उफनती खड्ड में गिरी वैक्सीन लगाने जा रही नर्स, वीडियो वायरल appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/3jCSTh1
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: