Ads Top

मंडीः सरकाघाट के बस रूटों को स्थानांतरित करने पर क्षेत्रीय प्रबंधक का घेराव

मंडी। सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र के युवाओं ने हिमाचल पथ परिवहन सरकाघाट डिपो के क्षेत्रीय व लंबे रूटों की बसों व स्टाफ को धर्मपुर डिपो में स्थानांतरित करने के विरोध में सरकाघाट डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक का घेराव किया। यह घेराव जिला परिशद सदस्य मुनीश शर्मा की अगवाई में किया गया।

 

इस दौरान क्षेत्रीय प्रबंधक के माध्यम से एक मांग पत्र मुख्यमंत्री, परिवहन मंत्री व एमडी एचआरटीसी को दिया। इसमें इस फैसले को वापिस लेने की मांग की। इस मौके पर मुनीष शर्मा ने कहा कि इस फैसले से सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र में भारी रोष व्याप्त हो चुका है व लोग अपने आप को अनदेखी का शिकार महसूस कर रहे हैं। इस फैसले से सरकाघाट डिपो कमजोर होगा, क्योंकि अच्छी आमदन वाले क्षेत्रीय रूट व लंबे रूट जो कि सरकाघाट से चलते थे उनको जानबूझकर धर्मपुर डिपो में स्थानांतरित किया गया।

 

प्रदेश सरकार ने धर्मपुर में नया बस डिपो बनाया तो जरूर है लेकिन सभी संसाधन इधर उधर से शिफ्ट किए हैं और सरकाघाट बस डिपो की बसों से सरकाघाट मिटाकर सिर्फ वहां धर्मपुर लिख देने का काम किया है। इस फैसले से सरकाघाट डिपो कमजोर हो जाएगा और भविष्य में इस फैसले से सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र की परिवहन व्यवस्था पर गहरा असर पड़ेगा । जब ये सभी रूट बसों सहित धर्मपुर डिपो में शिफ्ट हो जाएंगे तो सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र के नुमाइंदे अपने हस्तक्षेप से वंचित हो जाएंगे जिसका सीधा असर सरकाघाट क्षेत्र की जनता के ऊपर पड़ेगा।

 

जो लंबे रूट धर्मपुर स्थानांतरित किए हैं उनमें अब सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र के लोग ऑनलाइन बुकिंग में 22 किलोमीटर का अतिरिक्त किराया देने के लिए मजबूर होंगे जिससे लोगों के ऊपर आर्थिक बोझ और बढ़ेगा । मुनीष शर्मा ने कहा कि अगर विधायक को सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र की चिंता है तो इन बस रूटों को धर्मपुर स्थानांतरित करने से रोकें। उन्होंने आगाह किया है कि सरकाघाट विधानसभा की अनदेखी और विधायक के नकारेपन के खिलाफ बड़े स्तर का अभियान शीघ्र ही छेड़ दिया जाएगा।

The post मंडीः सरकाघाट के बस रूटों को स्थानांतरित करने पर क्षेत्रीय प्रबंधक का घेराव appeared first on Patrika News Himachal.



from WordPress https://ift.tt/3jJe5C1
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.