हिमाचल: नशे में धुत होकर तालाब में डूबा व्यक्ति, मौत
सिरमौर: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर के पच्छाद के सराहां बाजार में के साथ लगते एक तालाब में डूबने से व्यक्ति की मौत हो गई है। घटना बिते दिन देररात की बताई जा रही है। बताया जा रहा है, कि व्यक्ति नशे की हालत में था। जब पौड़ियों ने उसे तालाब में डूबते हुए देखा तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दे दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर व्यक्ति के शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अस्पताल पहुंचने से पहले ही चढ़ेच निवासी सतपाल शर्मा ने दम तोड़ दिया था, जिसे अस्पताल के डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
जानकारी मिली है कि मंगलवार रात 10:20 बजे के आसपास नशे की हालत में घर की ओर जाते वक्त सराहां निवासी सतपाल की तालाब की पौड़ियों से फिसलकर डूबने से मौत ही गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से उसे बाहर निकाला और साथ ही अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन तब तक उनकी मौत हो गई थी। देर रात को शव डेड हाउस में रख दिया गया। आज बुधवार को शव का पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा। उधर मामले की पुष्टि करते हुए एसएचओ पच्छाद सुभाष कुमार ने बताया कि मृतक का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।
The post हिमाचल: नशे में धुत होकर तालाब में डूबा व्यक्ति, मौत appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/3hcuUU6
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: