पांगी की टटन में जेसीबी मशीन हादसे की शिकार, दो घायल कुल्लू रैफर
पांगी: जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र पांगी में एक जेसीबी हादसे की शिकार हो गई है। हादसे में दो लोग घायल हुए है। बताया जा रहा है कि जेसीबी मशीन जब सड़क निमार्ण कार्य में जुटी हुई थी उसी दौरान हादसे की शिकार हो गई। हादसा मुख्यायल किलाड़ से महज कुछ दूरी पर स्थित टटन गांव में पेश आया है।
हादसे की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर घायलों को एंबुलेंस में माध्यम से सिविल अस्पताल किलाड़ पहुचाया जहां पर उन्हें प्रथमिक उपचार के बाद कुल्लू रेफर कर दिया गया है। हादसे में घायल हुए आॅपरेटर सुरेंद्र कुमार चसक निवासी व हैल्पर राम सिंह टटन निवासी के तैर हुई है। वहीं पुलिस ने भी घटना स्थल पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया। वहीं मामला दर्जकर आगामी कर्रवाई शुरू कर दी है।
The post पांगी की टटन में जेसीबी मशीन हादसे की शिकार, दो घायल कुल्लू रैफर appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/3zUNMP7
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: