मंडी: कलखर में टिप्पर से टकराई बाइक, एक युवक गंभीर रूप से जख्मी
बलद्वाड़ा। आंबलागलू पंचायत के कलखर के पास एक टिप्पर से बाईक टकारा गई। इस हादसे में बाइक सवार एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जबकि एक को मामूली चोटे आई हैं। दोनों को तुरंत नेरचौक मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है, जहां पर राकेश कुमार 21 निवासी मूंगा तहसील कटौला की हालत हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक एक टिप्पर जो कि जाहू की तरफ जा रहा था और बाईक पर सवार दो युवक मंडी की तरफ जा रहे थे। दोनों वाहन जब कलखर पेट्रोल पंप के पास पहुंचे तो दोनों में जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में एक युवक राकेश बुरी तरह से घायल हो गया, जबकि खेमचंद को मामूली चोटें आई हैं।
हादसे के बाद मौके पर राकेश सड़क पर बेसुध और खून से लतपथ होकर गिर पड़ा, जिसकी हालत बहुत ही नाजुक बनी हुई है। नेरचौक मेडिकल कॉलेज के एमएस डॉ पीएल वर्मा ने बताया कि युवक की हालत नाजुक बनी हुई है और वह वैंटीलीटर पर है। उधर, पुलिस थाना बलद्वाड़ा के एसएचओ उधम सिंह ने घटना की पुस्टि की है।
The post मंडी: कलखर में टिप्पर से टकराई बाइक, एक युवक गंभीर रूप से जख्मी appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/3yIsliG
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: