जोगिंद्रनगर के हराबाग में हुआ ज्योति का अंतिम संस्कार, भाई ने दी मुखाग्नि
मंडी: एक महीने के बाद मिले गड़ूही की ज्योति के क्षत—विक्षत शव की फोरेंसिक जांच के बाद उसका अंतिम संस्कार वीरवार को हराबाग के नकेहड़ गांव में मायका पक्ष द्वारा किया गया। एक ओर जहां ज्योति के भाई दीपक ने इकलौती बहन को मुखाग्नि दी, वहीं मां—बाप सहित परिजनों का रो—रोकर बुरा हाल था। ज्योति के संस्कार में पुलिस भी मुस्तैद रही वहीं ससुराल पक्ष से कोई भी सदस्य इस मौके पर मौजूद नहीं था।
माकपा ने संगड़ाह में बदहाल स्वास्थ्य व शिक्षण सेवाओं के लिए सरकार को कोसा डॉ. सुनील रयात ने ज्वाइंट डायरेक्टर आॅफ स्पोर्ट्स का कार्यभार संभाला इस दौरान गांव के लोगों में पुलिस प्रशासन के प्रति खास रोष देखने को मिला। ज्योति के पिता बृजभूषण ने कहा कि उनकी बेटी ने आत्महत्या नहीं की, बल्कि उसकी हत्या की गई है।
उन्होंने पुलिस पर मिलीभगत का आरोप लगाया व कहा कि उन्हें मंडी एसपी तथा जोगिंद्रनगर पुलिस पर जरा भी विश्वास नहीं है। उन्होंने इस मामले की जांच किसी स्वतंत्र एजेंसी से करवाने की मांग की। ज्योति के पिता ने कहा कि मंडी पुलिस एसपी की अंगूठियों को ढूंढ सकती है लेकिन उनकी बेटी को नहीं ढूंढ सकी।
The post जोगिंद्रनगर के हराबाग में हुआ ज्योति का अंतिम संस्कार, भाई ने दी मुखाग्नि appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/3k1rZ2J
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: