हरियाणा रोडवेज की बस में चेकिंग के दौरान मंडी के दो युवकों से चिट्टे की बड़ी खेप बरामद,
कुल्लू: दिल्ली से मनाली जा रही थी हरियाणा रोडवेज की बस की पुलिस द्वारा गुप्त सूचना पर चेकिंग की गयी तो पुलिस ने दो व्यक्तियों से चिट्टे की खेप बरामद की । जिला कुल्लू की विशेष अन्वेषण शाखा की टीम लगातार नशा तस्करों पर भारी पड़ रही है आज दिल्ली से मनाली जा रही थी हरियाणा रोडवेज की बस की पुलिस द्वारा गुप्त सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर चैकिंग की गयी तो हरियाणा रोडवेज की बस में बैठे दो युवकों से 51 ग्राम चिट्टे की खेप पकड़ी गई है , दोनों युवक दिल्ली से मनाली के लिए चिट्टे की खेप लेकर जा रहे थे ।
उक्त हेरोइन इन दोनों युवकों ने कहाँ से लाई थी तथा कहाँ बेची जानी थी , उसके बारे में भी जानकारी हासिल की जा रही है । पुलिस अधीक्षक कुल्लू ने बताया कि जिÞला कुल्लू पुलिस टीम नशे के तस्करों के हर ठिकाने तक पहुंचने की कोशिश कर रही है और किसी भी नशा तस्कर को बिल्कुल भी बख्शा नहीं जायेगा आम जनता से अपील की गयी है कि हेरोइन के नशे से अपने बच्चों कॊ दूर रखे और किसी भी प्रकार की अगर कोई ऐसी जानकारी आपको मिलती है तो तुरंत कुल्लू पुलिस को सूचित करे आरोपी की पहचान रोहीत निवासी गांव व डाकघर धर्मपुर जिला मण्डी, निखिल निवासी गांव व डाकघर धर्मपुर जिला मण्डी हि0 प्र0 ।
The post हरियाणा रोडवेज की बस में चेकिंग के दौरान मंडी के दो युवकों से चिट्टे की बड़ी खेप बरामद, appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/3hcMSpR
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: