हिमाचल: चंबा के भरमौर में पिकअप हादसे की शिकार, एक की मौत
चंबा: हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र भरमौर के हड़सर मार्ग पर प्रंघाला नाला में पिकअप गाड़ी लुढ़कने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। हादसा बुधवार देर रात को हुआ। मृतक की पहचान गजो राम पुत्र नुरध राम निवासी गांव चननी डाकघर खणी के रूप में हुई है। गजो राम बुधवार देर रात को भरमौर-हड़सर मार्ग पर पिकअप एचपी 47A-0187 लेकर जा रहा था।
प्रंघाला नाला के पास अचानक पिकअप खाई की तरफ लुढ़क गई। पिकअप खाई में गिरने की बजाए हवा में लटक गई। जबकि, चालक गजो राम गाड़ी से नीचे खाई में जा गिरा। देर रात होने की वजह से घटना का पता नहीं चला। वीरवार को सुबह के समय जैसे ही पुलिस को घटना की सूचना मिली तो पुलिस टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गई।
पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर प्रंघाला नाले में जाकर लापता चालक को ढूंढने का अभियान शुरू किया। जहां पर चालक उन्हें मृत मिला। शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भरमौर पहुंचाया। जहां पर पोस्टमार्टम करवाने के उपरांत शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
The post हिमाचल: चंबा के भरमौर में पिकअप हादसे की शिकार, एक की मौत appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/3lakoOp
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: