हिमाचल: मलाणा में जमदग्नि ऋषि ने वैक्सीन लगाने की ली थी अनुमति, कुल्लू की निरमा देवी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की बात
कुल्लू: विश्व के प्राचीन लोकतंत्र वाले गांव मलाणा में जमदग्नि ऋषि ने वैक्सीन लगाने की अनुमति प्रदान की इसके लिए क्षेत्र के लोगों ने जमदग्नि ऋषि से अनुमति मांगी थी और देवता ने इस वैक्सीन को लगाने के लिए अनुमति प्रदान की थी। ऐसे में यहां के लोगों को वैक्सीन लगाने में किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा है। यह बात प्राचीन लोकतंत्र वाले गांव मलाणा की निरमा देवी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कहीं। उन्होंने इस दौरान प्रधानमंत्री से वैक्सीनेशन के दौरान आई परेशानियों और अन्य विवरण को साझा किया।
प्रधानमंत्री ने मलाणा गांव में कैसे कोविड वैक्सीन की पहली डोज कार्य को पूरा किया, के बारे में बात की और निरमा ने पीएम को कार्य की जानकारी दी। प्रदेश द्वारा कोरोना वैक्सीनेशन की प्रथम डोज का शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने पर प्रधानमंत्री ने लाइव कार्यक्रम से हिमाचल को शाबाशी दी। पीएम के लाइव प्रसारण को लेकर जिला कुल्लू में आठ स्थानों पर डीटीएच सहित एलईडी स्क्रीन स्थापित की गई हैं।
जिला मुख्यालय कुल्लू में अटल सदन में प्रधानमंत्री के लाइव कार्यक्रम के लिए लोग पहुंचे। इस कार्यक्रम के लाइव प्रसारण को लेकर जिला कुल्लू में आठ स्थानों पर एलईडी स्क्रीन स्थापित की गई। निरमंड में रामलीला मैदान तथा आनी में लवी मेला ग्राउंड में आयोजित किया गया।
The post हिमाचल: मलाणा में जमदग्नि ऋषि ने वैक्सीन लगाने की ली थी अनुमति, कुल्लू की निरमा देवी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की बात appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/2WUttT8
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: