Ads Top

प्रधानमंत्री ने हिमाचल के कोरोना योद्धाओं और जनता को दी शाबाशी, जानिए क्या कहा अपने संवाद में

शिमला: हिमाचल प्रदेश में सभी वयस्कों को कोविड वैक्सीन की पहली डोज लगाने का लक्ष्य हासिल करने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राज्य के कोरोना योद्धाओं और प्रदेश सरकार की पीठ थपथपाई है। वर्चुअल माध्यम से ह्यवैक्सीन संवादह्ण कार्यक्रम में शामिल हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस दौरान राज्य सरकार के प्रयासों को सराहा और साथ ही अभियान को सफल बनाने वाले स्वास्थ्यकर्मियों को प्रोत्साहित किया। उन्होंने कुछ कोरोना वॉरियर्स और लाभार्थियों से भी संवाद किया।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से सबसे पहले शिमला के सुदूर इलाके डोडरा क्वार अस्पताल में तैनात डॉक्टर राहुल ने बात की। उन्होंने बताया कि किस तरह के मुश्किल रास्तों को तय करके स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने सुदूर गांवों के लोगों को वैक्सीन लगाई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने डॉक्टर राहुल को इस बात के लिए बधाई दी कि कैसे उनकी टीम और पूरे हिमाचल प्रदेश ने इतनी चुनौतियों के बावजूद वैक्सीन का एक भी डोज को बर्बाद नहीं होने दिया।




ह्यसराजियों ने पूरा जिम्मा अपने कंधों पर लिया हैह्ण
इसके बाद मंडी के थुनाग के दयाल सिंह से संवाद करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब वह हिमाचल प्रदेश में थे तब उनका मंडी बहुत आना-जाना लगा रहता था। उन्होंने कहा, ह्लआप मुख्यमंत्री के क्षेत्र से हैं। लगता है सराजियों ने पूरा जिम्मा अपने कंधों पर ले रखा है।ह्व इसके बाद प्रधानमंत्री ने मंडयाली धाम का जिक्र करते हुए कहा, ह्लमैं मंडयाली धाम मिस करता हूं, मुझे भरोसा है कि मंडयाली धाम का स्वाद आज भी वैसा ही होगा।”

मलाणा की आशा वर्कर निरमा देवी ने प्रधानमंत्री को बताया कि यह जमदग्नि ऋषि की धरती है और यहां पर टीकाकरण अभियान को शुरू करने पहले उनकी इजाजत ली गई थी। इस पर प्रधानमंत्री ने कहा कि मलाणा ही नहीं, कुल्लू सहित हिमाचल के हर कोने में देवी-देवताओं में बहुत विश्वास है। उन्होंने कहा, ह्लकुल्लू देवों की धरती है और मलाणा देवगण लोकतंत्र है। मैं आपको कुल्लू जिला प्रशासन को और मेडिकल से जुड़े सभी लोगों को बधाई देता हूं। जो मॉडल आपने अपना है वो बहुत बड़ी प्रेरणा है। दूसरी डोज के लिए भी इसी जनून से आगे बढ़ना है और हिमाचल का आगे रखना है।”




बुजुर्ग महिला से लिया आशीर्वाद
स्वास्थ्य कर्मियों के अलावा प्रधानमंत्री ने वैक्सीन लगवाने वाले लोगों से भी बात की। इन्हीं में से एक हमीरपुर की 84 साल की निर्मला देवी ने अपना अनुभव प्रधानमंत्री से साझा किया और बताया कि उन्हें वैक्सीन लगवाने से कोई समस्या नहीं हुई, बल्कि संयोग से उनकी एक पुरानी समस्या भी ठीक हो गई। निर्मला देवी ने बताया कि पहली डोज उन्हें अस्पताल में लगी और दूसरी डोज स्वास्थ्यकर्मियों ने घर पर आकर ही लगाई।

प्रधानमंत्री ने निर्मला देवी से कहा, ह्लहमीरपुर से मुझे बुजुर्ग आशीर्वाद लेने का मौका मिल रहा है। मैं आपके बेहतर स्वास्थ्य की कामना करता हूं।” प्रधानमंत्री निर्मला देवी का आशीर्वाद मांगा तो उन्होंने कहा, ह्लआप जो भी कर रहे हैं वो अच्छा है, और आगे भी जो करेंगे वह भी अच्छा ही करेंगे। मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री दोनों अच्छा काम कर रहे हैं।”




ह्यकर्मयोगी हैं करमो जैसी बहनेंह्ण
अकेले 22 हजार टीके लगाने वालीं ऊना की महिला स्वास्थ्यकर्मी करमो देवी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई देते हुए कहा, ह्लआपने फ्रैक्चर के बावजूद आठ दिनों में ड्यूटी ज्वाइन कर ली, जबकि रेस्ट लंबा कहा गया था। आप जैसी बहनें सही मायने में कर्मयोगी हैं, इसीलिए आपका नाम आपके माता-पिता ने करमो देवी रखा।”

लाहौल-स्पीति के नवांग उपासक से भी प्रधानमंत्री ने संवाद किया। प्रधानमंत्री ने उनसे पूछा, ह्लशाहासुर गोंपा आस्था का केंद्र है. आध्यात्मिक गुरुओं की ओर से संदेश जाता है तो उसका बहुत महत्व होता है। आपने अपनी भूमिका कैसे निभाई?ह्व




नवांग उपासक ने बताया, ह्लकोरोना के कारण गोंपा बंद हो गए थे। वैक्सीन आने पर लोग आशंकित थे कि इससे कोई दिक्कत न हो जाए। तब हमने कहा कि पूजा-पाठ से कोरोना नहीं जाएगा। इसलिए गांवों के गोंपा से फरमान जारी करवाए कि वैक्सीन लगवाना जरूरी है। बौद्ध धर्मगुरु दलाईलामा ने भी वैक्सीन लगाई। उनके वीडियो का भी हमने प्रसार किया।”

नवांग से प्रधानमंत्री ने यह भी पूछा कि अटल टनल बन जाने के बाद वहां के लोगों के जीवन में क्या बदलाव आए हैं। उपासक ने कहा कि अब लाहौल-स्पीति से कुल्लू आना बहुत आसान हो गया है। उन्होंने कहा, ह्लअब यहां पर्यटन को प्रोत्साहन मिला है और फसलों को बाहर ले जाने में सुविधा हुई है।”




उनसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, ह्लआप जैसे साथियों के प्रयास के कारण ही लाहौल-स्पीति भी सबसे तेजी से टीकाकरण करने वाला जिला बना है। इसके लिए आपको बहुत बधाई।”

कोरोना लड़ाई में चैंपियन बनकर सामने आया हिमाचल: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

ह्यहिमाचल के नौजवानों को सीमा की तरह मिट्टी की भी रक्षा करनी होगीह्ण

कोरोना योद्धाओं और वैक्सीन के लाभार्थियों से संवाद के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश की जनता को भी संबोधित किया। उन्होंने कहा, ह्लहिमाचल प्रदेश ने आज एक प्रधान सेवक के नाते ही नहीं बल्कि परिवार के सदस्य होने के नाते मुझे गर्व का अवसर दिया है।”

हिमाचल प्रदेश की मुश्किल भौगौलिक स्थिति का वर्णन और वैक्सीनेशन अभियान को सफल बनाने में राज्य सरकार के प्रयासों की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ह्ल मैंने छोटी-छोटी सुविधाओं के लिए जूझते हिमाचल को भी देखा है और आज विकास की गाथा लिखने वाले हिमाचल को भी देख रहा हूं। ये सरकार के प्रयास और जन-जन की जागरूकता से संभव हो पाया है। मैं पूरी टीम का आभार व्यक्त करता हूं। हिमाचल ने एक टीम के रूप में काम किया। मेरी ओर से आप सभी को बधाई।”




प्रधानमंत्री ने कहा कि, ह्ल100 साल की सबसे बड़ी महामारी के विरुद्ध हिमाचल प्रदेश चैंपियन बनकर सामने आया है। उन्होंने कहा, ह्लदेश भर में हिमाचल पहला राज्या बना जिसने पात्र लोगों को पहली डोज लगा दी, जबकि दूसरी डोज के मामले में भी हिमाचल एक तिहाई आबादी को कवर कर चुका है। हिमाचल के इस कदम ने अहसास दिलाया है कि आत्मर्निर्भर होना कितना जरूरी है।”

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि भारत इस समय एक दिन में सवा करोड़ टीके लगाने का रिकॉर्ड बना रहा है। हिमाचल ने खुद की क्षमता पर, अपने स्वास्थ्य कर्मियों और वैज्ञानिकों पर विश्वास किया। यह उपलब्धि इन सभी के बुलंद हौसले का ही परिणाम है। यह डॉक्टर, पैरामैडिकल स्टाफ और हिमाचल की महिलाओं की सफलता है। हिमाचल में हर वो बाधा थी जो कोरोना टीकाकरण को प्रभावित कर सकती थी। यहां लॉजिस्टिक, कोल्ड चेन सहित तमाम अन्य चनौतियां थी, लेकिन हिमाचल ने एक टीम के रूप में कार्य किया।




प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में मलाणा गांव की आशा वर्कर निरमा देवी से हुए संवाद का जिक्र भी किया। उन्होंने कहा कि मलाणा ने लोकतंत्र को दिशा देने में हमेशा अहम भूमिका निभाई है। जनभागीदारी और जन संवाद, पांगी भरमौर, बड़ा भंगाल में भी यह नीति काम आई। लाहौल-स्पीति के इलाके अटल टनल बनने से पहले महीनों महीनों कटे रहते थे।

उन्होंने कहा, ह्लहिमाचलवासियों ने किसी भी अफवाह को टिकने नहीं दिया। हिमाचल इस बात का गवाह है कि ग्रामीण समाज दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण को सशक्त कर रहा है। इसका लाभ हिमाचल के टूरिज्म को भी होगा, लेकिन ध्यान रहे कि हमें टीके के बावजूद मास्क का इस्तेमाल नहीं छोड़ना है। जिस तरह हम हिमाचल में स्नो फॉल के बाद संभलकर चलते हैं, टीका लगवाने के बाद भी उसी तरह से संभलकर चलना होगा।”

ह्यतकनीक से हिमाचल को होगा लाभह्ण
प्रधानमंत्री ने हिमाचल प्रदेश में केनेक्टिविटी बढ़ाने और विकास कार्यों में आधुनिक तकनीक के इस्तेमाल को बढ़ावा देने की बात कही। उन्होंने कहा कि ड्रोन हिमाचल के दुर्गम इलाकों के लिए वरदान साबित हो सकता है, इसलिए ड्रोन टेक्नोलॉजी से जुड़े निमयों में बदलाव किया गया है।




प्रधानमंत्री ने कहा, ह्लड्रोन हिमाचल में हेल्थ से लेकर कृषि और बागवानी तक में काम आ आएगा। इसका काम जमीन के सर्वे में तो किया ही जा रहा है, इसके अलावा दुर्गम इलाकों में जीवनरक्षक दवाएं और महत्वपूर्ण सामान आसानी से भेजने में भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।”

हिमाचल को आॅरगैनिक बनाने का दिया संकल्प
प्रधानमंत्री ने कहा कि गांव और समाज को जोड़ने से कई सार्थक परिणाम देखने को मिल रहे हैं। उन्होंने जल जीवन मिशन का उदाहरण देते हुए कहा कि यही तरीका वन संपदा को लेकर भी अपनाया जा सकता है। उन्होंने कहा, ह्लजड़ी-बूटी को लेकर हिमाचल के जंगलों में काफी संभावना है। गांवों और स्वयं सहायता समूहों की भागीदारी को बढ़ाए जाने की जरूरत है। हमारी बहनें वन संपदा से होने वाले लाभ को वैज्ञानिक रूप से कई गुना बढ़ा सकती हैं।”




प्रधानमंत्री ने ह्यआजादी के अमृत वर्षह्ण में हिमाचल के किसानों और बागबानों से आग्रह किया कि वे आने वाले 25 सालों में हिमाचल को पूरी तरह आॅरगैनिक बनाएं। हमारी मिट्टी और बेटे-बेटियों का स्वास्थ्य अच्छा रहना चाहिए। मुझे हिमाचल के लोगों पर विश्वास है कि हिमाचल के जवान जिस तरह से सीमा की सुरक्षा में अग्रणी रहते हैं, वैसे ही हिमाचल के लोग मिट्टी की सुरक्षा में अग्रणी हों।”

The post प्रधानमंत्री ने हिमाचल के कोरोना योद्धाओं और जनता को दी शाबाशी, जानिए क्या कहा अपने संवाद में appeared first on Patrika News Himachal.



from WordPress https://ift.tt/3n5XHh3
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.