मंडीः सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र की अनदेखी के खिलाफ काले मास्क लगाकर विरोध प्रदर्शन
मंडी। सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र की अनदेखी को लेकर युवा नेता एवं नबाही वार्ड से जिला परिषद सदस्य मुनीष शर्मा के नेतृत्व में सरकाघाट विधानसभा के लोगों ने काले मास्क पहनकर विरोध प्रदर्शन किया और प्रदेश के मुख्यमंत्री को एसडीएम सरकाघाट के माध्यम से ज्ञापन भेजा।
ज्ञापन के माध्यम से सरकाघाट बस डिपो के मंडी, शिमला, जोगिंदरनगर, रामपुर, रोहड़ू, चंडीगढ़, हरिद्वार, जम्मू, परवाणु व दिल्ली चलने वाले रूटों को धर्मपुर डिपो में स्थानांतरित नहीं करने की मांग उठाई गई। मुनीष शर्मा ने कहा कि इन रूटों को धर्मपुर स्थानांतरित करने से सरकाघाट डिपो पर बुरा असर होगा और सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र की परिवहन व्यवस्था बुरी तरह से प्रभावित होगी।
सरकाघाट विधानसभा का भद्रोता व बैरा इलाका बसों के संकट से पहले ही बुरी तरह से जूझ रहा है और लोग महंगे किराए पर टैक्सी में सफर करने के लिए मजबूर हैं। मांग पत्र में सरकाघाट क्षेत्र के लिए स्वीकृत केंद्रीय विद्यालय को शीघ्र ही सरकाघाट विधानसभा में खोलने व प्रस्तावित अटल आदर्श स्कूल के निर्माण कार्य को भी जल्दी शुरू करने की मांग उठाई गई। किसानों की फसलों को आवारा पशुओं से बचाने के लिए इन पशुओं को उचित जगह पर बांधने या भेजने का प्रबंध करने की भी मांग की गई । सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र की आधी से अधिक पंचायतें पीने के पानी के संकट से जूझ रही हैं या गंदा पानी पीने के लिए मजबूर हैं । जल जीवन मिशन में क्षेत्र की अनदेखी हुई है।
इस मामले में मुख्यमंत्री से उचित हस्तक्षेप करने की मांग की गई। सिविल अस्पताल सरकाघाट व बलद्वाडा अस्पताल में डॉक्टरों के खाली पदों को भरने की मांग भी उठाई गई ।जाहू में अंतररास्ट्रीय हवाई अड्डा बनाने की भी मांग उठाई गई। इस धरने प्रदर्शन में रणवीर सिंह गुलेरिया, राकेश शर्मा, यशपाल, संजय राणा, अनिल कुमार, रमेश कुमार, सुरेश कुमार, नितिन, सुनीता शर्मा, सुशीला, सरोज सहित पंचायत प्रतिनिधियों, महिला मंडलों, भूतपूर्व सैनिकों, युवक मंडलों ने हिस्सा लिया।
The post मंडीः सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र की अनदेखी के खिलाफ काले मास्क लगाकर विरोध प्रदर्शन appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/3kjbn6p
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: