Ads Top

चंबा हरदासपुरा में चिट्टे के साथ युवक गिरफ्तार, एस.आई.यू. टीम को मिली सफलता

चंबा: हिमाचल प्रदेश जिला चंबा में एस.आई.यू. की टीम ने हरदासपुरा स्थित शनिवदेव मंदिर के निकट एक व्यक्ति से 1.04 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया है। मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। वीरवार को एस.आई.यू. की टीम ने

चम्बा-भरमौर एन.एच. पर हरदासपुरा स्थित शनिदेव मंदिर के निकट नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान वाहनों की चैकिंग की जा रही है। गुरमीत सिंह निवासी मुहल्ला जुलाहकड़ी बाईक एच.पी. 48बी.-0719 पर सवार होकर आया। उसे तलाशी के लिए रोका गया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 1.04 ग्राम चिट्टा बरामद किया। मामले की पुष्टि एस.पी. अरूल कुमार ने की है। उन्होंने कहा कि पुलिस जांच कर रही है।

The post चंबा हरदासपुरा में चिट्टे के साथ युवक गिरफ्तार, एस.आई.यू. टीम को मिली सफलता appeared first on Patrika News Himachal.



from WordPress https://ift.tt/3E31cLl
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.