Ads Top

मंडीः बस रूटों को स्थानांतरित करने के मुद्दे पर लोगों को गुमराह कर रहे विरोधीः इंद्र सिंह

मंडी। परिवहन निगम के सरकाघाट डिपो से धर्मपुर के डिपो में भेजी बसों को लेकर बिना तथ्यों के ही राजनीतिक विरोधी लोगों को भ्रमित करने में लगे हुए हैं। यह बात सरकाघाट के विधायक कर्नल इंद्र सिंह ने सरकाघाट में कही। उन्होंने कहा कि सरकाघाट डिपो के तहत जो 63 बस रूट संचालित किए जा रहे थे वही रूट 40 बसों के साथ स्थानातंरित हुए हैं।

 

इसके अलावा अब सरकाघाट डिपो में 75 बसों का फ्लीट रह गया है। इससे 81 रूटों पर बस सेवाएं मुहैया होंगी विधायक ने स्पष्ट किया कि सरकाघाट डिपो में 15 लंबे रूट पर चलने वाली बस सेवाओं में से 4 लौंग रूट धर्मपुर गए हैं, जो पहले से ही धर्मपुर से चलती थी। अन्य30 बसों के रूट जो बिलासपुर, नालागढ़,  रिकांगपिओ हमीरपुर, पठानकोट, चंबा, मंडी,  कुल्लू व पालमपुर डिपुओं के धर्मपुर आते जाते थे वह रूट बसों सहित धर्मपुर डिपो में शामिल होंगे।

 

विधायक ने कहा कि जब भी नया डिपो बनता है तो उस जगह में चलने बाले सभी रूट बसों के साथ दूसरे डिपुओं से शिफ्ट होते आए हैं। विरोधी दल के लोग वेवजह इस मुद्दे को उछाल कर राजनीतिक फायदा उठाने का प्रयास कर रहे हैं। इस मौके पर मंडल महासचिव राम लाल कौशल, मीडिया प्रभारी संजय ठाकुर, पप्पी, बीडीसी सदस्य चंद्रमणी भी उपस्थित थे।

The post मंडीः बस रूटों को स्थानांतरित करने के मुद्दे पर लोगों को गुमराह कर रहे विरोधीः इंद्र सिंह appeared first on Patrika News Himachal.



from WordPress https://ift.tt/2YamLZN
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.