मंडीः किशोर राणा ने ब्राड़ता झंझैल पंचायतों में युवक व महिला मंडलों को बांटी कुर्सियां
मंडी। उपमंडल सरकाघाट की ग्राम पंचायत चौक ब्राड़ता तथा झंझैल में युवा नेता किशोर राणा ने लगभग 124 कुर्सियां बांटी। इनमें चौक ब्राड़ता के सात महिला मंडलों को 12-12 कुर्सियां तथा शिवाय युवक मंडल चौक ब्राड़ता को 20 कुर्सियां दी। झंझैल के बगड़ा गलू मंडल को 20 कुर्सियां भेंट की।
इस मौके पर चौक ब्राड़ता प्रधान योगराज शर्मा, स्थानीय वासी पंकज ठाकुर, रीना पालसरा, मधू मोहन, अमन, मनोज, सतीश, नरेश ठाकुर आदि रहे मौजूद। बता दें कि प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी के सदस्य किशोर राणा इस कोविड महामारी में दर्जनों लोगों को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर तथा आर्थिक तौर पर सहायता कर चुके हैं। किशोर राणा सदैव जरूरतमंद परिवारों की सहायता के लिए आगे आते रहते हैं।
The post मंडीः किशोर राणा ने ब्राड़ता झंझैल पंचायतों में युवक व महिला मंडलों को बांटी कुर्सियां appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/2WTzsYW
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: