मंडीः बेटे के गुजर जाने के बाद माता पिता का सहारा बनी प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना
मंडी। सरकाघाट क्षेत्र की धनालग पंचायत की कला देवी और उसके पति मिसर सिंह के लिए बेटे के गुजर जाने के बाद उसके नाम पर चली प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना बहुत बड़ा सहारा बनी है। सबसे बड़ी हैरानी इस बात की थी कि माता पिता को भी पता नहीं था कि उनके बेटे का राज्य सहकारी बैंक बलद्वाड़ा शाखा के बरिसठ प्रबंधक पंकज शर्मा जो कि वर्तमान में एजीएम पदोन्नद हो चुके हैं ने इस योजना के तहत बीमा कर दिया था।
बेटे के देहांत के बाद माता पिता को बैंक से फोन आया कि वह अपने दिवंगत बेटे की बीमा राशि दो लाख रुपए बैंक से प्राप्त कर लें। जब वह बैंक गए तो उनको बैंक मैनेजर पंकज शर्मा ने यह राशि प्रदान की। उन्होंने इस बात की पुस्टि करते हुए कहा कि जब दिवंगत अजय कुमार अपनी मां के साथ बैंक में ऑनलाइन स्टडी के लिए मोबाईल लोन के लिए आया तो उन्होंने मोबाईल का लोन बनाते समय अजय का प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना का फार्म भी भर दिया था। कुछ समय बाद जब मोबाइल की कोई भी किस्त बैंक को नहीं मिली तो उन्होंने अजय के फोन पर कॉल की तो उनके परिजनों ने उसकी मौत के बारे में बताया ।
इस पर बैंक ने तुरंत आर्थिक परेशानी से जूझ रहे माता पिता को राहत दिलाने के लिए इस योजना से मिलने वाली राशि के लिए सभी औपचारिकताएं पूरी की और मंगलवार को यह राशि परिजनों को प्रदान की गई।उधर, बैंक मैनेजर से एजीएम बने पंकज शर्मा ने सभी लोगों से सरकार की इन योजनाओं का लाभ लेने का आग्रह किया है।
बता दें कि पंकज शर्मा हमेशा ऐसे लोग जिन्हें सरकारी योजनाओं का पता नहीं होता और गरीबी से जूझ रहे होते हैं उनकी बहुत मदद करते हैं। अब तक वह इन योजनाओं से दर्जनों लोगों को लाभ दिला चुके हैं।
The post मंडीः बेटे के गुजर जाने के बाद माता पिता का सहारा बनी प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/38Lab5c
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: