मंडीः पवन ठाकुर ने खुडला, बरोट, बस्वातर और तरंडोल में सुनीं जनसमस्याएं
मंडी। प्रदेश कांग्रेस सचिव एवं सरकाघाट क्षेत्र से पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी पवन ठाकुर ने खुडला पंचायत के गांव खुडला, बस्वातर, बरोट और तरंडोल में जाकर लोगों की समस्याओं को सुना। इस दौरान लोगों ने उनके सामने पानी, सड़क और बिजली से संबंधित कई समस्याएं उजागर की।
लोगों ने बताया कि इन गांवों से जो सड़क निकलती है वह वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत स्वीकृत हुई थी, परंतु अफसोस है कि इसका आज तक इसका निर्माण पूरा नहीं हो सका। इसकी वजह से यहां के लोगों को आने जाने की भारी समस्या से गुजरना पड़ रहा है। इस सड़क के अधूरे निर्माण की वजह से बरसात में कई घरों में पानी घुस रहा है, परंतु लोक निर्माण विभाग व सरकार की ओर से कोई ठोस कदम नही उठाए जा रहे हैं।
पवन ठाकुर ने लोगों की समस्याओं को सुना और आश्वासन दिया कि समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करवाया जाएगा। इस अवसर पर उप प्रधान खुडला धर्मापाल, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष लश्करी राम, सुनील, पिंकू, श्याम, नरेश रवि, जगदीश, लेख राज, बीरी सिंह आदि शामिल हुए।
The post मंडीः पवन ठाकुर ने खुडला, बरोट, बस्वातर और तरंडोल में सुनीं जनसमस्याएं appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/38P09jB
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: