Ads Top

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कुल्लू ने की समीक्षा बैठक, आगामी कार्यक्रमों को लेकर बनाई योजना

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला कुल्लू द्वारा बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थी परिषद जीला कुल्लु ने पिछले माह किए गए कार्यो का की समीक्षा था आगामी कार्यक्रमों की योजना बनाई गई इस ,बैठक का अगोजन मुख्य रूप से सदस्यता अभियान हेतु किया गया अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश ने पूरे प्रदेश में 1 से 20 सितंबर तक सदस्यता अभियान चलाया है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दुनिया का सबसे बड़ा छात्र संगठन है।

और विद्यार्थी परिषद को विश्व के सवसे बड़े छात्र संगठन का दर्जा इसकी सदस्यता के आधार पे मिला है। सदस्यता अभियान हेतु इस बैठक का आयोजन किया गया था और जीला कुल्लु में भी सदस्यता अभियान चलाया गया ह जिसमें कुल्लू जिला के सभी महाविद्यालय में कलसे सदस्यता अभियान चलाया जाएगा जो भी छात्र राष्ट्रवादी संगठन अइश्ढ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़ना चाहता वे सभी आपने कॉलेज में परिषद के कार्यकताओं से सम्पर्क करें और राष्ट्र निर्माण एवं भारत को पुन: विश्व गुरु ,बनाने में अपना योगदान दे इस दौरान ,कुल्लू जिला संगठन मंत्री घनश्याम सोनी , बिभाग प्रमुख गौरव ,जिला प्रमुख राजपाल ,राहुल बिष्ट ,प्रशान्त नेगी गीतानंद व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

The post अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कुल्लू ने की समीक्षा बैठक, आगामी कार्यक्रमों को लेकर बनाई योजना appeared first on Patrika News Himachal.



from WordPress https://ift.tt/2VbbjMm
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.