Ads Top

पांगी छात्र कल्याण संगठन धर्मशाला ने उपायुक्त कांगडा को सौंप ज्ञापन, इस समस्याओं से करवाया अगवत

धर्मशाला: पांगी छात्र कल्याण संगठन धर्मशाला ने आज अध्यक्ष कुलदीप दत शर्मा की अध्क्षता में उपायुक्त काँगड़ा डॉ निपुण जिंदल को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान उन्होंने पांगी घाटी की समस्याओं को लेकर उपायुक्त को बताया। इस दौरान उन्होंने बताया कि पांगी घाटी आजादी के इतने वर्ष बीत जाने के बाद भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। पांगी के लोगों को दूरसंचार और स्वास्थ्य की सुविधाएँ नहीं मिल पा रही हैं।

पांगी छात्र कल्याण संगठन धर्मशाला ने जिलाधीश के माध्यम से अपनी बात मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और प्रधानमंत्री तक पहुँचाना चाहते हैं। उपायुक्त डॉ. निपुण जिंदल ने भी छात्रों के मांगों को लेकर जल्द उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि संगठन द्वारा उपायुक्त को पांगी घाटी की स्वास्थ्य सुविधाएं, दूरसंचार, सड़क सुविधा, बिजली, खेलकूद एवं संस्कृति व शिक्षा संबंधित समस्याओं से अगवत करवया है।

The post पांगी छात्र कल्याण संगठन धर्मशाला ने उपायुक्त कांगडा को सौंप ज्ञापन, इस समस्याओं से करवाया अगवत appeared first on Patrika News Himachal.



from WordPress https://ift.tt/3gYHOVI
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.