Ads Top

हिमाचल: चंबा के सलूणी में गिरी आसमानी बिजली, दर्जनों भेड़-बकरियों की मौत

चंबा: हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा के दायरे में आने वाले उपमंडल सलूणी के ऊपरी क्षेत्र की थत्थी में आसमानी बिजली गिरने से तीन भेड़ पालकों की दर्जनों भेड बकरियों की मौत हो गई है। वहीं कई घायल बताई जा रही है। घटना बिते दिन देरशाम की बताई जा रही है। इस हादसे के बाद भेड़पालकों को काफी नुक्सान हुआ है। वहीं प्रशासन को घटना की सूचना मिलते ही पशुपानल विभाग की टीम मौके पर रवाना हो गई है।

मिली जानकारी के मुताबिक जानकारी के अनुसार टेक चंद पुत्र फत्तू राम निवासी नडल भुनाड अपने साथियों के साथ भांदल की थत्थीधार में बकरियों को चराने के लिए गए थे कि रात को अचानक आसमानी बिजली गिरने से टेक चंद की तीन बकरियां तीन बकरे व अन्य साथी की चार बकरियां व दो बकरे,




देव राज निवासी खलोह की चार बकरीयां व एक बकरे की मौके पर मौत हो गई, जबकि 13 बकरियां घायल हो गई हैं।गनीमत यह रही की भेड़ पालक बिजली की चपेट मे नहीं आये। स्नूह पंचायत प्रधान भोटी देवी ने प्रशासन से प्रभावितों को उचित मुवावजा देने की मांग की है।

The post हिमाचल: चंबा के सलूणी में गिरी आसमानी बिजली, दर्जनों भेड़-बकरियों की मौत appeared first on Patrika News Himachal.



from WordPress https://ift.tt/38SJE6e
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.