Himachal: स्टील उद्योग के प्लांट में ब्लास्ट, 9 कामगार घायल, 5 की हालत नाजुक, लुधियाना के डीएमसी हॉस्पिटल रेफर
ऊना: हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना के दायरे में आने वाले टाहलीवाल औद्योगिक क्षेत्र के तहत पड़ते बेला बाथड़ी गांव स्थित एक स्टील उद्योग के प्लांट में बुधवार सुबह भट्ठी में तकनीकी खराबी आने के चलते ब्लास्ट हो गया। हादसे में भट्ठी के आसपास काम कर रहे करीब 9 कामगार घायल हो गए। इनमें से 5 लोगों को नाजुक हालत के चलते फौरन पंजाब के लुधियाना के डीएमसी हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया,
जबकि 4 अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। घटना की जानकारी मिलते ही एसएचओ हरोली मनोज कौंडल भी दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। बताया जा रहा है कि कामगारों ने भट्ठी में स्क्रैप डाला जिसके बाद अचानक से कुछ केमिकल कामगारों के ऊपर गिर गया।
उधर जिला के एडिशनल एसपी परवीन धीमान का कहना है कि टाहलीवाल के बेला बाथड़ी स्थित एक औद्योगिक प्लांट में हादसा होने का मामला सामने आया है। हादसे में 5 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिन्हें उच्च स्वास्थ्य संस्थानों में रेफर किया गया है। घटना के प्रत्यक्षदर्शियों के बयान दर्ज करते हुए कानून सम्मत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
The post Himachal: स्टील उद्योग के प्लांट में ब्लास्ट, 9 कामगार घायल, 5 की हालत नाजुक, लुधियाना के डीएमसी हॉस्पिटल रेफर appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/3DTtRT7
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: