Himachal: बंदर के हमले से बचाव करते पांव फिसल कर दूसरी मंजिल से गिरे बालक की हुई मौत
लडभड़ोल: लडभड़ोल में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। जहां पर लडभड़ोल के मेन बाजार में आज सुबह एक 11वर्षीय बालक दिव्यांश शर्मा पुत्र संसार चंद अपनी मकान की दूसरी मंजिल के छत पर था। इस दौरान बंदर ने अचानक बच्चे पर हमला कर दिया। बच्चा अपनी जान बचाने के लिए भागा तो अचानक उसका पांव फिसल गया और वह घर की छत से गिर गया। जिससे उसकी मौत हो गई। हलांकि परिजनों ने बच्चे की हालात को देखते हुए उसे उपचार के लिए स्थानीये अस्पताल पहुंचाया
जहां से उसे रैफर कर दिया। रेफर करने के बाद उसे पालमपुर के चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार गांव भड़ोल निवासी दिव्यांश शर्मा आयु 11 साल पुत्र संसार चंद जोकि सातवीं कक्षा का छात्र है। लडभड़ोल में सुबह सवेरे हुए इस दर्दनाक हादसे से जहां पूरा बाजार गमगीन है वही लोगों में दहशत का माहौल भी है। इस दर्दनाक घटना पर स्थानीय व्यापार मंडल प्रधान सुरेंद्र सोनी ने गहरा शोक प्रकट करते हुए बताया कि दुख की इस घड़ी में व्यापार मंडल पीड़ित परिवार के साथ है
मृतक बालक के पिता लडभड़ोल बाजार में दुकान करते हैं उन्होंने बताया की बालक की दर्दनाक मृत्यु पर शोक प्रकट करते हुए बाजार 2 घंटे के लिए बंद रखा गया। स्थानीय पुलिस द्वारा इस हादसे का मामला दर्ज कर लिया गया है हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन की ओर से स्थानीय तहसीलदार मेघना गोस्वामी मृतक बालक के घर पहुंचे और पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया उन्होंने कहा कि प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवार की हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी।।
The post Himachal: बंदर के हमले से बचाव करते पांव फिसल कर दूसरी मंजिल से गिरे बालक की हुई मौत appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/3A0ABvK
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: