Ads Top

मेहला खंड में हुआ NPS कार्यकारिणी का गठन, Jcc से है NPS कर्मचारियों को 2009 की अधिसूचना

चम्बा: NPSEA खंड कार्यकारिणी मेहला की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें भिन्न भिन्न विभागों के कर्मचारियों ने भाग लिया । खंड कार्यकारिणी की बैठक में जिला अध्यक्ष सुनील जरयाल ,जिला महासचिव विजय शर्मा , माया देवी मुख्य सलाहकार चम्बा, ptf अध्यक्ष मेहला कुलदीप कटोच विशेष रूप से उपस्थित रहे । जिला अध्यक्ष ने की कर्मचारियों से एकजुट होने की अपील । बैठक में हुआ कार्यकारिणी का विस्तार जोगिंदर कुमार अध्यक्ष NPSEA खंड मेहला ,  नरेश कुमार वरिष्ठ उपाध्यक्ष, महासचिव बली राम ,

कोषाध्यक्ष राकेश कुमार, मुख्य संरक्षक नसीब सिंह , मीडिया प्रभारी सुशील कुमार , मुख्य सलाहकार सागर चंद को चुना गया । योग राज और देवेंद्र को जिला प्रतिनिधि नियुक्त किया गया । जोगिंदर कुमार खंड अध्यक्ष मेहला ने सभी कर्मचारियों का आभार प्रकट किया और मेहला के सभी विभागों के कर्मचारियों से NPSEA से जुड़ने का आवाहन किया है । और पुरानी पेंशन बहाली के लिये जिला कार्यकारिणी का हर संभव सहयोग करने का भरोसा दिया है ।

The post मेहला खंड में हुआ NPS कार्यकारिणी का गठन, Jcc से है NPS कर्मचारियों को 2009 की अधिसूचना appeared first on Patrika News Himachal.



from WordPress https://ift.tt/3tFLiBS
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.