आईजीएमसी शिमला में scrub typhus से मंडी की 19 वर्षीय युवती की मौत
शिमला: हिमाचल प्रदेश के राजधानी शिमला में के आईजीएमसी अस्पताल में स्क्रब टाइफस से पीड़ित एक युवती की अचानक मौत हो गई है। युवती की मौत बिते दिन देररात को हुई है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आईजीएमसी शिमला में उक्त बीमारी से मरने वाली पहली युवती है।
लड़की की मौत के बाद से अस्पताल में हड़कंप मचा हुआ है। मंडी की रहने वाली 19 साल की लड़की को पिछले महीने अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया था। यहां पर यह लगातार चिकित्सकों की निगरानी में उनका उपचार चल रहा था लेकिन गंभीर अवस्था के चलते लड़की की मौत हो गई।
The post आईजीएमसी शिमला में scrub typhus से मंडी की 19 वर्षीय युवती की मौत appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/2WYUOUi
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: