शादी समारोह से लौट रहे युवकों के साथ पेश आया सड़क हादसा, 2 की मौत, एक घायल
कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 2 युवकों की मौत हो गई। जबकि एक अन्य युवक घायल हो गया है, जिसका अस्पताल में उपचार चल रहा है। तीनों युवक एक बाइक पर सवार होकर शादी समारोह से लौट रहे थे कि रास्ते में उनके साथ यह हादसा पेश आया। पुलिस मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है। यह हादसा जिला कुल्लू के उपमंडल बंजार में देर रात सामने आया।
जानकारी के अनुसार बंजार के तीन युवक बाइक पर सवार होकर गहीधार गांव से शादी समारोह से वापस लौट रहे थे। इसी बीच अचानक उनकी बाइक शाइरोपा के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बाइक दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने तीनों घायलों को रेस्कयू किया। एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरे युवक ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। वहीं सड़क दुर्घटना में घायल तीसरे युवक का बंजार अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।
सड़क दुर्घटना में मारे गए युवकों की पहचान चमन लाल निवासी सिधवा व जय सिंह निवासी चनौंन के रूप में हुई है। जबकि घायल युवक प्रवीण निवासी जमद का इलाज हो रहा है। हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है उधर जिला कुल्लू के एसपी गुरदेव शर्मा ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि दोनों मृतकों के शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया गया है। जबकि घायल युवक का इलाज चल रहा है और पुलिस की टीम भी दुर्घटना के कारणों की जांच में जुटी है।
The post शादी समारोह से लौट रहे युवकों के साथ पेश आया सड़क हादसा, 2 की मौत, एक घायल appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/3mBPlM9
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: