हिमाचल के चंबा में निजी बस हादसे की शिकार, 20 से ज्यादा यात्री घायल
चंबा: हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा के चंबा भरमौर मार्ग पर एक निजी बस हादसे की शिकार हो गई है। इस हादसे में बीस के करीब लोगों की घायल होने की सूचना मिली हुई है। उधर चंबा प्रशासन को हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई है। राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया। बस सड़क से लुढ़ककर नीचे घरों तक पहुंच गई। हालांकि गनीमत रही कि बस घर पर नहीं गिरी, अन्यथा भारी नुकसान हो सकता था।
प्रशासन सहित स्थानीय लोग घायलों को प्राथमिक उपचार देने में जुटे हुए हैं। यह बस लिल्ह से बाया धारवाला होकर चंबा की ओर आ रही थी। करियां से करीब तीन किलोमीटर आगे सरेई नाले के पास पहुंची तो चालक ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया और बस सड़क से नीचे लुढ़क गई। हादसे में किसी हताहत होने की खबर नहीं है। बस में 15 से 18 लोग सवार थे, जो घायल हुए हैं।
बस को गिरता देख लोग मौके पहुंचे और राहत और बचाव कार्य शुरू कर घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कालेज चंबा पहुंचाया। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में जुट गई। घटना के असल कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
The post हिमाचल के चंबा में निजी बस हादसे की शिकार, 20 से ज्यादा यात्री घायल appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/3ArF8ai
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: