Ads Top

पतलीकूहल-पनगां सड़क पर गिरा पेड़, एक स्कूटी और 2 दुकानें आई चपेट में, बाल-बाल बचे लोग

पतलीकूहल

पतलीकूहल पनगां सड़क में आज दोपहर में पेड़ गिरा जिससे बड़ी अनहोनी होने से बच गई। पतलीकूहल चौक के समीप पनगां रोड में पेड़ गिरने से एक खड़ी स्कूटी और दो दुकानो को नुकसान हुआ है। गौर रहे कि पतलीकुहल चौक से पनगां को जाने के लिए यही एक वैकल्पिक मार्ग है, इस सड़क से तकरीबन 4 पंचायतें जुड़ी हुई है। यहीं पर मीट मार्केट और सब्जी की दुकानें भी है, जहां हमेशा भीड़ लगी रहती है।

पतलीकूहल पनगां सड़क के स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे हादसे आगे भी हो सकते हैं, क्योंकि इस जगह और भी कई बड़े पेड़ है जो कभी भी गिर सकते हैं और जानमाल को नुकसान पहुंच सकता है। स्थानीय निवासियों ने यह भी अवगत कराया कि इस बारे में वन विभाग को पहले ही सूचित कर दिया गया है, और पेड़ों को काटने के लिए प्रार्थना पत्र भी दिया गया है लेकिन अभी तक इसमें कोई भी कार्यवाही नहीं हो पाई है। सड़क को 2 घंटे बाद यातायात के लिए खोला गया।

The post पतलीकूहल-पनगां सड़क पर गिरा पेड़, एक स्कूटी और 2 दुकानें आई चपेट में, बाल-बाल बचे लोग appeared first on Patrika News Himachal.



from WordPress https://ift.tt/3FuH8SK
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.