पांगी: शपथ ग्रहण समारोह में नहीं पहुंचे भाजपा के बीडीसी सदस्य, 6 सदस्यों को दिलाई शपथ
पांगी: जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र पांगी की 19 पंचायतों में पंचायती राज के चुनाव समाप्त हो गए है। जिसके बाद आज विकास खंड अधिकारी द्वारा शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया हुआ था। जिसमें 15 वार्डों के बीडीसी सदस्यों ने भाग लेना था लेकिन मात्र 6 सदस्यों ने भाग लिया। जिसमें 9 बीडीसी सदस्य गयब रहे। इस दौरान केवल छह सदस्यों ने शपथ ली। विकास खंड अधिकारी द्वारा यह शपथ ग्रहण का आयोजन आया मुख्यालय किलाड़ में करवाया गया था।
अब अन्य सदरूों की 18 अक्तूबर को शपथ दिलाई जाएगी। साथ ही बीडीसी के अध्यक्ष का चुनाव भी किया जाएगा। एसडीएम पांगी रजनीश शर्मा ने बताया की सोमवार को आयोजित शपथ समारोह में नवनिर्वाचित बीडीसी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। खंड विकास अधिकारी पांगी अंशुल शांडिल ने बताया कि 15 बीडीसी सदस्यों के लिए आयोजित शपथ समारोह में महज 6 सदस्यों ने शपथ समारोह में शामिल होकर शपथ ली।
18 अक्तूबर को शेष सदस्यों को शपथ दिलाई जाएगी तो साथ ही उसी रोज पंचायत समिति अध्यक्ष का चुनाव भी कराया जाएगा। सोमवार को जिन सदसयों ने शपथ ली उनमें कोठी करयूनी वार्ड के पंचायत समिति सदस्य डेम चंद, लुज वार्ड के हंसराज, सेचू व शूण के सतीश कुमार, साच के शांता कुमार, धरवास की बबिता कुमारी व पुर्थी वार्ड की BDC अंजना कुमारी का नाम शामिल है।
जो BDC सदस्य शपथ समारोह से अनुपस्थित रहे उसमें किलाड़ वार्ड की प्रेम देई, हुड़ान के राकेश कुामर, साहली की सुमित्रा कुमारी, सुराल के वांग टशी, करेल की तब्बू, रेई की संती देवी, फिंडरू की बीना कुमारी, करयास के किशन कुमार व कुमार वार्ड की आशा किरण शामिल है।
गौरतलब है कि पहले ही कांग्रेस ने दावा ठोका है कि इस बार के पंचायत समिति सदस्य के चुनावों में पार्टी समर्थित प्रत्याशी भाजपा के मुकाबले अधिक संख्या में जीत हासिल करने में सफल रहें है। यही वजह है कि कांग्रेस पार्टी इस बार पांगी के पंचायत समिति अध्यक्ष पद पर कांग्रेस की झोली में जाने की बात कह रही है। उधर अभी तक इस पूरे मामले पर भाजपा खामोश है।
यही वजह है कि अब 18 अक्तूबर को पंचायत समिति अध्यक्ष पांगी के लिए आयोजित होने वाली चुनावी प्रक्रिया पर सभी की नजर बनी रहेगी क्योंकि मंडी लोकसभा उपचुनाव के बीच यह चुनाव पांगी घाटी के साथ-साथ कांग्रेस व भाजपा के लिए बेहद महत्व रखता है। 18 को कोरम पूरा होगा इस बात को लेकर अभी से अटकलों का बाजार गमार्ने लगा है।
The post पांगी: शपथ ग्रहण समारोह में नहीं पहुंचे भाजपा के बीडीसी सदस्य, 6 सदस्यों को दिलाई शपथ appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/3AtIV6H
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: