Ads Top

पांगी: करयूनी पंचायत की समस्याओं को लेकर आसी पांगी से मिले ग्रामीण

पांगी: जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र पांगी के करयूनी पंचायत के ग्रामीणों ने क्षेत्र के समस्याओं को लेकर शक्ति ठाकुरवान की अगुवाई में अवासीय आयुक्त पांगी बलवंत को एक ज्ञापन सौंप। ज्ञापन में उन्होंने पंचायत में चल रही समस्याओं के बारे में अगवत करवाया। जिसमें किलाड़ से करयूनी वाया कोठी चलने बाले सुबह के दो बस रूटों में से एक बस रूट इस बर्ष  बन्द पड़े है। परिणामस्वरूप अत्याधिक भीड़ होने के कारण  गांव कोठी,चचरवास, मौछ तथा शगली के लोगों को बस में खड़े खड़े सफर करना पड़ता है

और  बस में जगह न मिलने के कारण पैदल किलाड़ सफर करने को मजबूर है। प्रशासन द्वारा यथाशीघ्र समुचित समाधान का आश्वासन दिया गया है। यदि समस्या का निराकरण समय रहते नहीं हुआ तो युवाओं को साथ लेकर मामले को कड़ी गंभीरतापूर्वक शासन, प्रशासन के समक्ष उठाया जाएगा। इस दौरान शक्ति ठाकुरवान ने बताया कि इन समस्याओं को लेकर कई बार उन्होंने पांगी प्रशासन को अगवत करवाया लेकिन उसके  बावजूद कोई कर्रवाई अमल में नहीं लाई गई है।

The post पांगी: करयूनी पंचायत की समस्याओं को लेकर आसी पांगी से मिले ग्रामीण appeared first on Patrika News Himachal.



from WordPress https://ift.tt/3atNXpf
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.