उपायुक्त चंबा डीसी राणा ने बस दुर्घटना के मजिस्ट्रेट जांच करने के दिए आदेश
भरमौर: जिला मुख्यालय के समीप भरमौर राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर ग्राम पंचायत करिया के पास सरेई में निजी बस दुर्घटनाग्रस्त होने के मामले में उपायुक्त चंबा डीसी राणा ने घटना के कारणों के न्यायिक जांच के आदेश दिए है। यह बस (HP 73 A 1122) लिल्ह-धरवाला रूट से चंबा आते समय प्रातः 8 बजे के करीब हादसे का शिकार हुई थी। इसमें 43 लोग सवार थे जिनमें 40 लोग घायल हुए थे।आंशिक रूप से चोटिल लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई और 12 घायल लोगों का मेडिकल कॉलेज चंबा मेंं उपचार चल रहा है।
उपायुक्त चंबा डीसी राणा ने घटना के कारणों के न्यायिक जांच के लिए एसडीएम सदर को एक सप्ताह में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए आदेश जारी किए हैं। एसडीएम चम्बा नवीन तंवर ने बताया कि प्रशासन द्वारा घायलों को तुरंत राहत राशि के तौर पर दस व पांच – पांच हजार की राशि प्रदान की गई है।
घटना की सूचना प्रशासन को मिलते ही एसडीएम चम्बा नवीन तंवर मौके पर राहत व बचाव दल के साथ पहुंचे और घायलों को तुरंत दुर्घटना स्थल से बाहर निकालने में जुट गए। सदर थाना प्रभारी शकीनी कपूर ने बताया कि बस में 43 लोग सवार थे। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को एंबुलेंस से राजकीय पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया।
The post उपायुक्त चंबा डीसी राणा ने बस दुर्घटना के मजिस्ट्रेट जांच करने के दिए आदेश appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/3DqsvOl
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: