हिमाचल: कुल्लू के ब्यास नदी में कूदे युवक-युवती, सर्च ऑपरेशन जारी
कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू में एक साथ दो आत्महत्या का मामला सामने आया है। जहां पर एक युवती व युवक ने ब्यास नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाद पुरे इलाके में सनसनी फैल गई है। हालांकि, यह दोनों मामले अलग-अलग है लेकिन पुलिस यह जाँच करने में जुटी है कि कि कहीं दोनों का कोई कनेक्शन तो नहीं है।
जानकारी के मुताबिक परिजनों ने चंद रोज पहले युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की है। शिकायत में बताया कि युवती मनाली की रहने वाली है और मौहल क्षेत्र में पीजी में रह रही थी। पिछले कुछ दिनों से युवती का परिजनों से सम्पर्क नहीं हुआ था। परिजनों ने उसके लापता होने की शिकायत दर्ज करवाई थ। इसी बीच पुलिस को लड़की का सुसाइड नोट भी बरामद हुआ। युवती ने रामशिला पुल के ऊपर से ब्यास नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या की है। अभी तक युवती का शव बरामद नहीं हुआ है।
वहीं शुक्रवार को बालाबेहड़ के एक युवक ने भूतनाथ पुल से ब्यास नदी में छलांग लगा दी। मृतक की पहचान 8 साल का शुभम बालाबहेर, ढालपुर निवासी के रूप में हुई है। पुलिस को मौके से मोबाइल फोन, बैग और अन्य सामान बरामद हुआ है। अभी तक युवक का शव नहीं मिल पाया है। अब पुलिस इस ओर जांच कर रही है कि नहीं इन दोनों मामलों में कोई कनेक्शन तो नहीं। पुलिस दोनों की शव को तलाशने में लगी हुई है शव बरामद व पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मामले का खुलासा होगा
The post हिमाचल: कुल्लू के ब्यास नदी में कूदे युवक-युवती, सर्च ऑपरेशन जारी appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/3oLG7jp
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: