Himachal: बुझ गए दो घरों के चिराग, खड्ड में नहाने गए 11वीं कक्षा के दो छात्रों की डूबने से मौत
बिलासपुर : हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर के घुमारवीं उपमंडल स्थित सिर खड्ड में नहाने गए दो नाबालिगों की खड्ड में डूबने से मौत हो गई है. इनमें से एक युवक घर से स्कूल गया था, जबकि दूसरा शादी समारोह में काम करने के लिए गया हुआ था.
बताया जा रहा है कि एसडीएम कार्यालय घुमारवी के साथ लगते सिर खड्ड में कुछ युवक नहाने गए थे. जैसे ही यह युवक खड्ड में नहाने के लिए उतरे तो इनमें से दो युवक अपना संतुलन खो बैठे और पानी में डूब गए. अन्य युवकों द्वारा शोर मचाने पर स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए.
स्थानीय लोगों की मदद से दोनों युवकों को पानी से बाहर निकाला गया. दोनों युवकों को नागरिक अस्पताल घुमारवीं में लाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. दोनों युवक ग्यारहवीं कक्षा में पढ़ते थे.
मृतक की पहचान विपिन कुमार पुत्र विजयपाल (18) तथा अनीश लखनपाल पुत्र भागीरथ गांव पलसोटी तहसील घुमारवीं के रूप में हुई है. दोनों युवक अपने माता-पिता की इकलौती संतान थे. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर घुमारवी अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया और मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है.
The post Himachal: बुझ गए दो घरों के चिराग, खड्ड में नहाने गए 11वीं कक्षा के दो छात्रों की डूबने से मौत appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/3v1MHmH
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: