हिमाचल: 25 वर्षीय युवक की जहरीला पदार्थ निगलने से मौत, जांच में जुटी पुलिस
ऊना: हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना के दायरे में आने वाले सदर पुलिस थाना भड़ोलिया खुर्द में 25 वर्षीय युवक की जहरीला पदार्थ निगलने से मौत हो गई। मृतक की पहचान रामजी कुमार पुत्र साधू राम निवासी भड़ोलिया खुर्द के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मामले को लेकर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक मंगलवार रात्रि रामजी कुमार ने अज्ञात कारण के चलते जहरीला पदार्थ निगल लिया।
तबीयत बिगडने पर रामजी को परिजन क्षेत्रीय अस्पताल ऊना ले गए। जहां से उसे गंभीर हालत में पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया। लेकिन परिजन युवक को चंडीगढ़ सेक्टर 16 ले गए, जहां पर उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। डीएसपी हैडक्वार्टर कुलविंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं जहर निगलने के कारण का पता किया जा रहा है।
The post हिमाचल: 25 वर्षीय युवक की जहरीला पदार्थ निगलने से मौत, जांच में जुटी पुलिस appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/30gWz0X
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: