Ads Top

दिवाली की रात आदमखोर तेंदुए की चपेट में आये पांच वर्षीय मासूम का घर से 250 मीटर दूर मिले अवशेष

शिमला: हिमाचल प्रदेश के राजधानी शिमला में दायरे में आने वाले ओल्ड बस स्टैंड के साथ लगते डाउनडेल से दिवाली की रात लापता हुए बच्चे के अवशेष पुलिस टीम ने बरामद कर लिए हैं। दो दिन से चल रहे सर्च अभियान के बाद पुलिस की टीम को सफलता मिली है। शनिवार को खोपड़ी और अन्य अवशेषों को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी भेज दिया है।

रविवार को आईजीएमसी में पोस्टमार्टम होगा, उसके बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी कि जो अवशेष मिले हैं क्या वह योगराज के ही हैं या किसी और के, उसके बाद ही आगामी कार्रवाई शुरू होगी। शनिवार दोपहर साढ़े 3 बजे के बाद पुलिस को यह अवशेष मिले हैं। गौरतलब है कि दिवाली वाली रात करीब 8 बजकर 5 मिनट पर अपने घर के आंगन में खेल रहे योगराज को कोई उठाकर ले गया।




जब इस मामले में जांच शुरू की गई तो प्रथम दृष्टया बच्चे को तेंदुए द्वारा उठाए जाने की बात चली जिसके बाद यहां पर सर्च अभियान शुरू किया गया। वन विभाग की टीम ने पुलिस के साथ मिलकर दो दिन सर्च अभियान चलाया। पुलिस ने शनिवार को सर्च अभियान में खोजी कुत्ते को भी शामिल किया जिसके बाद पुलिस को घर से 250 मीटर की दूरी पर बच्चे की खोपड़ी मिली, जबकि कुछ दूरी पर अन्य अवशेष भी मिल गए।




बच्चे के पिता का कहना है कि तेंदुए ने ही बच्चे को खाया है। सदर थाना की टीम ने करीब 4 से 5 किलोमीटर तक का एरिया छाना तब जाकर उन्हें यह सफलता मिली। बच्चे के परिजनों का कहना है कि जो कपड़े यहां पर मिले हैं, वह उनके बच्चे के ही हैं।

The post दिवाली की रात आदमखोर तेंदुए की चपेट में आये पांच वर्षीय मासूम का घर से 250 मीटर दूर मिले अवशेष appeared first on Patrika News Himachal.



from WordPress https://ift.tt/3wqdWbl
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.