हिमाचल: डीएसपी आनी घर द्वार पहुंचे घरेलु जिम का निरीक्षण करने
आनी(कुल्लू): हिमाचल प्रदेश का गांव का पहला जिम जोकि राणा द वाइपर उर्फ कमल कांत राणा के नाम से विख्यात कुल्लू जिले की निरमंड खंड के तहत पोषना पंचायत के एक छोटे से गांव चकलोट गांव में स्थित है। इस जिम की विशेषता यह है कि यह जिम सीमेंट के उपकरणों से बना हुआ है। और राणा गांव के युवाओं को प्रशिक्षण देते हैं और इसके साथ साथ राणा ने नशा छोड़ो बॉडी बनाओ अभियान छेड़ा हुआ है। जिम को देखने काफी सारे लोग आते रहते हैं। आज आनी के डीएसपी श्री रविंद्र नेगी जी व उनके साथ थाना प्रभारी ब्रौ चमन नेगी जी व रमेश जी आए। डीएसपी नेगी जी ने राणा के साथ काफी विषय पर चर्चा की जिसमें की आज के समय में बढ़ता हुआ नशा और बढ़ता हुआ साइबर क्राइम जिसमें लोगों को ब्लैकमेल किया जा रहा है। नेगी जी का कहना है कि लोग सोशल मीडिया का प्रयोग समझदारी से करें।
और किसी के साथ ओटीपी शेयर ना करें। और इसके साथ राणा द वाइपर के साथ कुछ एक्सरसाइज भी की। और लोगों को फिट रहने का संदेश दिया और नशे से दूर रहने को कहा। राणा का कहना है कि ऊरढ सर कि समाज में एक अलग पहचान है जोकि लोगों के बीच में जाकर लोगों को नशे से दूर रहने के लिए और फिटनेस के प्रति बहुत जागरूक करते आ रहे हैं । राणा का कहना है कि इसी तरह हमारा समाज नशे से दूर रहकर फिटनेस की गतिविधियों में हिस्सा लेंगे।
राणा का कहना है कि डीएसपी सर युवाओं के साथ ,लोगों के साथ जुड़े हैं और नशे से दूर रहकर हम सभी को स्पोर्ट्स या जिम की गतिविधियों में ज्यादा से ज्यादा हिस्सा लेने के प्रति जागरूक करते आ रहे है। राणा का सभी लोगों से निवेदन है सभी को जागरूक होना बहुत जरूरी है इस नशे के प्रति तभी अपनी अपनी आवाज उठानी पड़ेगी।
The post हिमाचल: डीएसपी आनी घर द्वार पहुंचे घरेलु जिम का निरीक्षण करने appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/3EX3riJ
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: