Ads Top

हिमाचल कैबिनेट बैठक में नशे में धुत होकर पहुंचा आईएएस अधिकारी, फिर हुई बड़ी कर्रवाही

शिमला: हिमाचल प्रदेश के राजधानी शिमला में बिते दिन यानि सोमवार को हुई कैबिनेट बैठक में एक आईएएस अधिकारी जब शराब के नशे में धुत होकर पहुंचा तो मंत्री व बड़े अधिकारी देखकर हैरान हो गए। सूत्रों की मानें तो कैबिनेट ने अधिकारी के संबंधित विभाग से जुड़ी जानकारी के लिए अचानक उन्हें कॉल किया। अधिकारी जैसे ही कैबिनेट हाल के बाहर पहुंचा तो उन्हें देखकर दूसरे आईएएस व अन्य विभागाध्यक्ष हैरान हो गए।

इसके बाद अधिकारी कैबिनेट हॉल में गए। कैबिनेट बैठक में जब अधिकारी से उनके विभाग से संबंधित कुछ सवाल किए गए तो संतोषजनक जवाब नहीं मिल पाए और अधिकारी से दूर तक शराब की दुर्गंध आ रही थी। अधिकारी की हालत को देखते हुए मुख्य सचिव ने उन्हें बैठक से जाने को कह दिया। इसके बाद अधिकारी ने दफ्तर जाकर सरकारी काम निपटाया है। बता दें कि इससे पहले भी यही अधिकारी एक बार शराब पीकर एक होटल में कर्मियों को धमकाने को लेकर सुर्खियां बटोर चुके हैं। अब कैबिनेट जैसी महत्वपूर्ण बैठक में अधिकारी का शराब पीकर पहुंचना कई तरह के सवालिया निशान खड़े कर रहा है।

The post हिमाचल कैबिनेट बैठक में नशे में धुत होकर पहुंचा आईएएस अधिकारी, फिर हुई बड़ी कर्रवाही appeared first on Patrika News Himachal.



from WordPress https://ift.tt/3knrL5L
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.