स्वारघाट में मंदिर का दानपात्र तोड़ चुराई नकदी, चोरों ने सराय के दरवाजे के ताले भी तोड़े
स्वारघाट: हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के दायरे में आने वाले स्वारघाट में स्थित प्राचीन महाकाली मंदिर के दान पात्र व सराय के ताले तोड़कर नकदी उड़ा ली है। यही नहीं, अज्ञात चोरों ने मंदिर की सराय के दरवाजों में लगाए गए चार ताले तोड़कर भी चोरी का प्रयास किया है, लेकिन अन्य किसी सामान के साथ अज्ञात चोरों ने कोई छेड़छाड़ नहीं की है।
इन्होंने सिर्फ माता के दानपात्र को तोड़कर नकदी चोरी करके फरार हो गए। हालांकि यह घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। घटना का पता मंदिर कमेटी के सदस्यों को आज सुबह चला। मंदिर कमेटी के प्रधान कर्म चंद ने बताया कि पुलिस थाना स्वारघाट में इस संबंध में शिकायत दर्ज करवाई गई है।
The post स्वारघाट में मंदिर का दानपात्र तोड़ चुराई नकदी, चोरों ने सराय के दरवाजे के ताले भी तोड़े appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/3n1AtIH
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: