हिमाचल: पानी की बाबडी के पास अजगर देख कर घबराए लोग ,वन विभाग की टीम पहुंची मौके पर
राकेश राणा(ऊना) हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना उपमंडल बंगाणा क्षेत्र की डीहर पंचायत के गांव सरनोटी की श्वेता शर्मा तथा मनीषा शर्मा मंगलवार को साथ लगती पुरानी बाबडी से पीने का पानी भरने के लिए बाबडी से पानी लेने जा रही थी।बहीं पर बाबडी के नजदीक एक बड़े अजगर को देख कर घबरा गई और बहां से दुर जाकर छोर मचाने लगी, तो स्थानीय लोगों ने इसकी सुचना पूर्व बीडीसी सदस्य अशोक शर्मा को दी। वहीं पर अशोक शर्मा ने मौके पर पहुंच कर इसकी सुचना वन विभाग के फोरेस्ट गार्ड–जसबंत सिंह- वहीं पर मौके पर पहुंचे वन विभाग टीम सदस्यों में बीओ राम पाल,
फोरेस्ट गार्ड–जसबंत सिंह-, ठाकुर दास ने मौके पर पहुंच कर लोगों को बताया कि डरने की कोई जरूरत नहीं है।टीम सदस्यों ने उसउस अजगर को पकड़ कर एक बोरी में डाल कर दुर दराज जाकर जंगल में सुरक्षित छोड़ा। वहीं पर जसबंत सिंह ने बताया कि अक्सर सर्दियों के मौसम में ठंडी जगाह को छोड कर अक्सर अजगर धुप बाली जगह की और रूख करते हैं। इसलिए अजगर धुप की तलाश में इस स्थान पर आ पहुंचा है। अक्सर अजगर जंगलों या ठंडे नालों या गुफाओं में रहते हैं।
The post हिमाचल: पानी की बाबडी के पास अजगर देख कर घबराए लोग ,वन विभाग की टीम पहुंची मौके पर appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/3qhOoME
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: