skip to content

Career in Stock Market :Trading में बनाना चाहते हैं करियर? ऐसे करें शुरुआत और इन 7 बातों का रखें ध्यान,

Published on:

Career in Stock Market

Career in Stock Market : आज के समय में हर कोई ट्रेडिंग इंडस्ट्री (trading industry) का ज्ञान लेना चाहता है।आज एक कामकाजी व्यक्ति भी यह सोचता है कि निष्क्रिय आय कैसे उत्पन्न की जाए।इसके लिए दुनियाभर के लोगों का कहना है कि निष्क्रिय आय उत्पन्न करने के लिए शेयर बाजार (market ) से बेहतर कोई जगह नहीं है। साथ ही भारत का विनिर्माण क्षेत्र तेजी से बढ़ रहा है।इस क्षेत्र में नौकरी के अनेक अवसर हैं।तो आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप स्टॉक ट्रेडिंग (stock trading) के क्षेत्र में शानदार करियर बना सकते हैं।

सबसे पहले तो इस क्षेत्र में करियर बनाने के लिए आपके पास किसी वित्तीय संस्थान (financial institutions) या कॉर्पोरेशन से ट्रेडिंग में डिग्री होनी चाहिए।
इसके अलावा, शेयर बाजार (stock market) में निवेश करने के लिए कोई न्यूनतम आयु सीमा नहीं है। वहीं, जो पेशेवर व्यापारी इस क्षेत्र में काम कर रहे हैं, उनमें से अधिकांश के पास गणित, वित्त, लेखांकन और अर्थशास्त्र में डिग्री है। इस क्षेत्र में करियर बनाने का सबसे बड़ा फायदा (benifit ) यह है कि आप अपने खुद के बॉस होते हैं। आपको किसी और के लिए काम करने की जरूरत नहीं होती।

शेयर बाजार पैसों का ऐसा समंदर है, जहां आप सही जानकारी और रणनीति के साथ डुबकी लगा सकते हैं और ज्यादा से ज्यादा पैसे निकाल सकते हैं। कई ट्रेडर्स यहां सही जानकारी के साथ रोजाना लाखों-करोड़ों रुपए कमाते हैं। इसके अलावा, अगर आप इस क्षेत्र में नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो आप सेबी पंजीकृत (sevi registered) निवेश सलाहकार या सेबी पंजीकृत अनुसंधान विश्लेषक बन सकते हैं और परामर्श दे सकते हैं। हालांकि, चाहे आप इस क्षेत्र में काम करते हों या आपका खुद का काम हो, आपके लिए यह जानना सबसे जरूरी है कि बाजार कब ऊपर जा रहा है और कब गिर रहा है। क्योंकि सभी ट्रेडर्स (traders) इसी के आधार पर शेयर बाजार में पैसा लगाते हैं।

59 / 100