Chamba Road Accident: चंबा: पुलिस थाना डल्हौजी के तहत सुदली मुख्य मार्ग पर गांव बासा के पास बीती शाम को एक महिंद्रा बोलेरो गाड़ी (एचपी 68 बी 2242) हादसे की शिकार हो गई है। हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार मोबाइल टावर का काम पूरा करने के दौरान यह गाड़ी मेल से बनीखेत की ओर आ रही थी। गाड़ी चालक 23 वर्षीय सनी पुत्र गोरोराम, भगोग डाकघर सिल्लाघ्राट जिला चंबा चला रहा था। गाड़ी लगभग 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी जब चालक ने गाड़ी पर से नियंत्रण खो दिया।
जैसे ही गांववासियों को इस दुर्घटना का पता चला, वे तुरंत मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया. गाड़ी में सवार महिला मौके पर मौत हो गई। और अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए, उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए बनीखेत ले जाया गया। घायलों मे 33 वर्षीय सुनील कुमार पुत्र नरोत्तम भटीयात, 20 वर्षीय यशपाल पुत्र नेक चंद तहसील चुराह अथवा 45 वर्षीय जीवनराज (काला) कांगड़ा तथा मृत्यु महिला जीवन राज की पत्नी बताई जा रही है। मामले की पुष्टि डीएसपी डल्हौजी हेमंत ठाकुर द्वारा की गई है।