skip to content

कैंसर को दी मात लेकिन दिमाग पर पड़ा असर, एक्ट्रेस बोली- याद रखने में होती है मुश्किल…

Published on:

सोनाली बेंद्रे को 2018 में पता चला था कि उन्हें कैंसर है. लेकिन एक्ट्रेस ने हार नहीं मानी और इस बीमारी का सामना किया.  हालांकि सोनाली अब ठीक है, लेकिन इस बीमारी का कुछ खामियाजा उन्हें आज भी भुगतना पड़ रहा है.  सोनाली ने पिंकविला से बातचीत में बताया कि कीमोथेरेपी के बाद उन्हें दिक्कत होती है. उनकी याद्दाश्त कमजोर हो गई है.

सोनाली बोलीं- मुझे नहीं पता कि ये कितना मुश्किल है, लेकिन जब मैंने शुरू किया था तो मेरी मेमोरी काफी अच्छी थी.  मैं पूरा पेज पढ़कर याद कर लेती थी. लेकिन कीमो के बाद से ये सब आसान नहीं रह गया है.  आजकल मुझे ज्यादा वक्त लगता है उन्हीं लाइन्स को याद करने में. ये दिमाग पर पड़ा कीमो का असर हो सकता है.  सोनाली बोलीं- मैं नहीं जानती कि ये क्या है, लेकिन ऐसा हो रहा है. और ये मेरे लिए भी अजीब है.  ये मेरे साथ हो रहा है लेकिन मैं आगे बढ़ रही हूं. मैं बस इतना जानती हूं कि मुझे एक्टिंग से प्यार है और सिर्फ कैमरा के आगे रहना है.  सोनाली ने द ब्रोकेन न्यूज 2 सीरीज से वापसी की है. इस सीरीज में उनके साथ जयदीप अहलावत, श्रेया पिलगांवकर भी हैं.

1 / 100